Uncategorized

प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर कर रही है कार्य : सुमन सैनी

एक करोड़ नौ लाख 50 हजार रुपए के विकास कार्यों का किया उद्घाटन और शिलान्यास।

लाडवा (प्रमोद कौशिक) 20 जनवरी : हरियाणा बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने बुधवार को लाडवा विधानसभा में करीब एक करोड़ 9 लाख 45 हजार रुपए की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। हरियाणा बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी सबसे पहले बाबैन कि नई अनाज मंडी में पहुंची यहां पर उन्होंने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 30 लाख रुपए की लागत से बनी अटल किसान श्रमिक कैंटीन का उद्घाटन किया और इसी जगह पर उन्होंने 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले भूजल पुनर्भरण तालाब के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
हरियाणा बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर श्रमिक जीवन सुरक्षा योजना के तहत 3 लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए। इनमें गांव रामशरण माजरा के सुशील कुमार को 37 हजार 500 रुपए का चेक, रामगढ़ के तरसेम को 1 लाख 25 हजार रुपए का चेक और बीड मथाना के संतराम को 1 लाख 25 हजार रुपए का चेक दिया। हरियाणा बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के लगातार विकास कार्य करवा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में बिना खर्ची बिना पर्ची युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है यही नहीं विदेशों में भी हरियाणा के युवा अपना परचम लहरा रहे हैं। इसके बाद हरियाणा बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष गांव मेहरा पहुंची जहां पर उन्होंने करीब 54 लाख रुपए 45 हजार की लागत से बने सब हेल्थ केयर सेंटर/ आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। इस मौके पर गांव में उन्होंने घर की मकान की मुरम्मत के लिए गांव के रहने वाले इस्लाम को 80 हजार रुपए और संतोष को 50 हजार रुपए का चेक सहायतार्थ राशि के रूप में दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं बना रही हैं तथा महिलाओं के लिए दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य है जहां पर 24 फसलों पर एम एसपी दिया जा रहा है। हरियाणा बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को बधाई दी। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, मार्केट कमेटी के अध्यक्ष जसविंदर सैनी, बाबैन के मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, लाडवा के मंडल अध्यक्ष शिव गुप्ता, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र दबखेड़ा, पूनम सैनी, एचएसएएमबी के कार्यकारी अभियंता सतीश कुमार, मार्केट कमेटी के सचिव गुरमीत सिंह, मेहरा के सरपंच सुरमुख सिंह, एसएमओ डॉ. कृष्णकांत, एमपीएचडब्ल्यू रितु व पूजा, पूनम सैनी, रीना सैनी, संजीत सिंगला, सतबीर मंगोली, किशोरी लाल शाहिद भारी संख्या में कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel