पैनोरमा,कुरुक्षेत्र में आयोजित विज्ञान मेले में सहारा कॉम्प्रिहेंसिव स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन,किया गौरवान्वित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
कुरुक्षेत्र,22 जनवरी : पैनोरमा, कुरुक्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान मेले में सहारा कॉम्प्रिहेंसिव स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच, नवाचार एवं रचनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने शोध-आधारित मॉडलों एवं प्रभावशाली प्रस्तुतियों के माध्यम से निर्णायकों को अत्यंत प्रभावित किया।इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए विद्यालय के शैक्षणिक निदेशक श्री बी•के• चावला जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के विज्ञान मेले छात्रों में तार्किक सोच, अनुसंधान क्षमता और नवाचार की भावना को विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मंच विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करते हैं।इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र मित्तुल एवं अनुष्का ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर ₹2000 की नकद राशि, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी अर्जित की। साथ ही, उन्हें दिल्ली विज्ञान मेले में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया जो विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। वहीं दानिश, वास्वी एवं रुद्राक्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ₹1500 की नकद राशि के साथ प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी हासिल की। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती हरप्रीत सहगल ने विद्यार्थियों की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सुदृढ़ करती हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में प्रबंध समिति सदस्य श्री रोहित अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को इस प्रकार के अवसर उपलब्ध कराना एक सराहनीय पहल है जो उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है। इसी कड़ी में प्रबंध समिति सदस्य श्री विक्रांत अग्रवाल ने सभी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में प्राप्त यह सफलता विद्यालय की प्रगतिशील सोच और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली का सशक्त प्रमाण है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अंत में विद्यालय परिवार ने सभी विजेता विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी ज्ञान, अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में इसी प्रकार सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।इस दौरान विद्यालय प्रशासन से अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।




