लूट के बाद हत्या कर शव खेत में दफनाया, सीसीटीवी फुटेज से खुला राज अभियुक्त गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना बारादरी, बरेली पर मनोज राणा द्वारा अपनी बहन पूजा राणा (उम्र लगभग 30 वर्ष), जो इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करती थी, दोपहर घर से निकलने के बाद वापस न लौटने की सूचना दी गई। गुमशुदगी दर्ज कर जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से ज्ञात हुआ कि पूजा राणा, विमल कुमार पुत्र स्व0 नाथूलाल निवासी ग्राम बड़ेपुरा थाना हाफिजगंज बरेली की गाड़ी (UP32GB5548) में सवार हुई थी। पूछताछ में अभियुक्त विमल कुमार ने पैसों के विवाद एवं शराब के नशे में गुस्से में आकर पूजा राणा की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया तथा मृतका का शव को नकटिया नदी के जंगल क्षेत्र में दबाने व मृतका की स्कूटी को पीलीभीत की बड़ी नहर में फेंकने की बात बताई। अभियुक्त की निशानदेही पर शव बरामद कर मोर्चरी भेजा गया तथा तहरीर के आधार पर थाना बारादरी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त विमल कुमार को मृतका की स्कूटी एवं मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु पुलिस अभिरक्षा में ले जाया गया। स्कूटी की बरामदगी जनपद पीलीभीत से की गई, तत्पश्चात मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु अभियुक्त को बीडीए रामगंगा कॉलोनी थाना क्षेत्र बिथरी चैनपुर लाया गया, जहां अभियुक्त द्वारा एक स्थान बताते हुए मोबाइल रखने* की बात कही गई।
उक्त स्थान पर अभियुक्त ने पूर्व से छुपा कर रखे लोडेड तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस अभिरक्षा से भागने से रोकने एवं आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायर किया गया, जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा एवं एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है, मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया है तथा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।




