Uncategorized

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर ‘‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश‘‘ समारोह का किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आज राजकीय इण्टर कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में ‘‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश‘‘ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार, मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मा0 एमएलसी कुंवर महाराज सिंह व बहोरन लाल मौर्य, मा0 विधायक मीरगंज डॉ0 डीसी वर्मा, अधिकारियों में मण्डलायुक्त भूपेन्द्र एस0 चौधरी, अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मणिकंडन ए0, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) संतोष कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।  
इस अवसर पर मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार जी ने सभी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना दिया है, हमें गर्व है कि हम उत्तर प्रदेश से हैं।
मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि वृंदावन के बाद दूसरा कॉरिडोर मा0 मुख्यमंत्री जी ने बरेली जनपद को दिया है। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत यह शानदार ऑडिटोरियम बनाकर दिया गया है। स्कूलों में नया इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्मार्ट क्लासेस संचालित होती हैं। उन्होंने कहा कि बरेली को समर्थ बनाने में आप सभी द्वारा जो योगदान दिया जा रहा है उसके लिए आप सभी को धन्यवाद।
मा0 एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि आज हम उ0प्र0 दिवस के जन्म दिवस को मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। हमारे मुख्यमंत्री जी 2047 तक उ0प्र0 को अग्रणी श्रेणी में खड़ा करने की पूरजोर तरीके से कोशिश कर रहे हैं, प्रदेश लगातार नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि उ.प्र. के विकास में बरेली का भी योगदान है। हमारा बरेली कॉलेज जिसमें लोकतंत्र सेनानियों, राजनितियों, अफसरों की शिक्षा हुई है। रामगंगा नदी, मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा, नाथनगरी, रामायण वाटिका बरेली वासियों के लिये उपहार स्वरुप है। मा0 एमएलसी जी ने सभा में उपस्थित लोगों को सुरक्षा व सतर्कता की सीख देते हुए आमजन से अपील की कि बच्चों को जब बाइक खरीद कर दें तो साथ हेलमेट अवश्य दें और लगाने के लिये भी निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि एसआईआर में अपने वोट अवश्य बनवायें और अपने आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करायें और लोकतंत्र को मजबूत करें।
मा0 विधायक मीरगंज ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर हम इसलिये एकत्र हुए हैं कि अपने उत्तर प्रदेश के बारे में जान सकें, हमारा उ0प्र0 कब बना। 24 जनवरी 1950 को उ0प्र0 नाम दिया गया और सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश है। सबसे अधिक देवों की नगरी देव स्थान हमारे उ0प्र0 में है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि आप दुनिया के किसी कोने में जाएं उत्तर प्रदेश के लोग वहां जरूरी मिलेंगे। अन्यत्र जाकर बस गए लोग आप से मिलकर अपनत्व की अनुभूति करते हैं, ऐसे में उन लोगों से सम्पर्क बनाए रहे और उनका सहयोग करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम व देवकीनंदन श्री कृष्ण की जन्मभूमि उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर आप सभी का स्वागत है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 देश की आस्था है, लोगों का दिल है, मई 2017 से उ0प्र0 दिवस मनाए जाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। तब से आज तक प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है। आज पूरे विश्व में पर्यटन की दृष्टि से उ0प्र0 के अयोध्या में सबसे ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं। उ0प्र0 संस्कार व संस्कृति का प्रतीक है। हमारा प्रदेश हर क्षेत्र में अग्रणी है, देश ही नहीं विदेशों पर भी विशेष छाप छोड़ रहा है। पर्यटन की दृष्टि से बरेली का नाम भी महत्वपूर्ण है।  
इस अवसर पर साहू राम स्वरूप व द्रोपदी कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। छात्र हार्दिक द्वारा तबला वादन किया गया, साहू राम स्वरूप की छात्रा आरोही रावत शास्त्रीय गायन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर छात्रा एलिशा द्वारा, भगवान बिरसा मुंडा पर राहुल भट्ट द्वारा तथा सरदार बल्लभभाई पटेल पर सृष्टि शर्मा द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों सहित संस्कृति उत्सव में राज्य स्तर पर विजेता वादन में हार्दिक, नृत्य में सृष्टि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विवेकानंद यूथ एवार्ड/राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जनपद स्तरीय यूथ अवार्ड विजेता मो0 शिराज, राज्य स्तरीय जूडो बालिका वर्ग(सब-जू0) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली काव्या गुप्ता, राज्य स्तरीय जूडो बालक वर्ग(सीनियर) में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले संजू प्रताप सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सी0एम0 युवा उद्यमी योजनान्तर्गत लाभार्थी शिवा सिंह, प्रदीप कुमार वर्मा, गोपाल आनन्द, रामवती, खुशनुमा, सुधा रानी, दुर्गा देवी, मोनिका जैसवाल, विनीता, शहनाज फातिमा को स्वीकृति ऋण चेक वितरण किया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/ई-ग्राम राजस्व योजनान्तर्गत ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार, सुदामा तोमर, कृष्णा गंगवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी राजकुमार, प्रवीन कुमार गुप्ता, संजीव कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत लाभार्थी नन्हेलाल को अनुदानित धनराशि का चेक वितरण किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग के लाभार्थी डॉ0 डीएन सिंह वरिष्ठ नेत्र सर्जन, डॉ अनामिका स्त्री रोग विशेषज्ञ, मीरा गुप्ता को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना/मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत लाभार्थी अशरफ अली, अमित चौधरी, रविन्द्र सिंह को स्वीकृति अनुदान का चेक वितरण किया गया। माटीकला योजना के अंतर्गत हरिराम, रामऔतार, प्रेमपाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत लाभार्थी सीता, फात्मा, जगदीश कुमार, मासूम अली, सत्यवीर सिंह, उषा देवी को आवास की प्रतिकात्मक चाभी प्रदान की गयी। अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय(नियोजन विभाग) के कर्मियों राजेश चन्द्र पाण्डेय, अनूप वैश्य, धीरेन्द्र कुमार गंगवार को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत लाभार्थी नाजरीन, सुशीला देवी, पिंकी यादव, मैनाज को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त के अतिरिक्त जनपद में सामाजिक कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया, जिसमें लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कराने वाले अजय अग्रवाल, कवि रोहित राकेश, चित्रकला के क्षेत्र में मा0 राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित डॉ0 महेश कुमार सक्सेना, फ्री में आई कैंप ऑपरेशन करने वाले डॉ0 हरवंश सिंह, बच्चों के दिल में छेद के निशुल्क ऑपरेशन करवाने पीपी सिंह, सामाजिक योगदान के लिए मा0 राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त संजना सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत छात्र/छात्राएं अंशिका, ज्योति, प्रियांशी देवी, वेशू, लवी, ज्योति, मीनाक्षी, प्रज्ञा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न खेल प्रतियोगिता के विजेता रिदम शर्मा, इजय गंगवार, अल्तमश, परिधि ओबरॉय, कामिनी मौर्य, खुशी मौर्य, प्रिया, अर्चना, गौरी, दिपांशी, आरोही रावत, हार्दिक चौधरी, मनरीत कौर, अंकिता चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग, बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, आयुष्मान कार्ड आदि विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के स्टॉल लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया तथा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर बनायी गयी सुंदर रंगोली का भी अवलोकन किया।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel