राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर फिट इंडिया साइकिलिंग ड्राइव, युवाओं को मतदान के प्रति किया गया जागरूक

पवन कालरा संवाददाता राष्ट्रीय सभ्यता
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी ,कस्बे में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर फिट इंडिया, साइकलिंग ड्राइव के माध्यम से युवाओं को मतदान के प्रति किया जागरूक। जानकारी के अनुसार 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में फिट इंडिया साइकिलिंग ड्राइव का आयोजन किया गया। यह साइकिलिंग अभियान नगर पंचायत कार्यालय से लोधी नगर चौराहे होते हुए भिटौरा बस स्टेशन तक निकाला गया, जिसमें युवाओं व प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र राठौर एवं नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम ने किया। अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र राठौर और चेयरमैन इमराना बेगम ने बताया कि साइकिलिंग ड्राइव के माध्यम से भारत सरकार की फिट इंडिया पहल के अनुरूप लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया गया। और इस अवसर पर युवाओं से अपील की कि वे आगामी चुनावों में निर्भीक होकर मतदान करें, किसी भी प्रकार की फर्जी खबरों से सावधान रहें, और दलालों या भ्रामक प्रचार के चक्कर में न पड़ें। उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की नींव होता है। कार्यक्रम में प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं की सक्रिय भागीदारी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। साइकिलिंग ड्राइव के दौरान फिट इंडिया और जागरूक मतदाता से जुड़े संदेशों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, एम इश्तियाक खान, सभासद शराफत हुसैन, सभासद प्रदीप गुप्ता, अबोध सिंह, जाकिर हुसैन, धर्मेंद्र सिंह, प्रेम कुमार कोरी, डॉक्टर मोइन उद्दीन, मौलाना अहसन अंसारी, सतीश महेश्वरी, प्रिंसी गंगवार, दिनेश सिंह, जुनैद, विशाल भारती, जय बाबू, उपदेश, मुनेश, राजकुमार, मंजुल, रामू, विक्की एवं रिंकू सहित अनेक युवा व नगरवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन लोकतंत्र को मजबूत बनाने और स्वस्थ भारत के संकल्प के साथ किया गया।




