Breaking Newsकोरियाछत्तीसगढ़
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा ने किया ध्वजारोहण

कोरिया 28 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कोरिया परिसर में समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी एवं उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े उपस्थित रहे।
अध्यक्ष श्री पैकरा ने गणतंत्र दिवस को अधिकारों एवं कर्तव्यों की स्मृति का पर्व बताया। उपाध्यक्ष श्रीमती राजवाड़े ने 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अधिकारियों-कर्मचारियों से निष्ठापूर्वक कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।



