देशभक्ति की भावना, हर दिल में बसाना

लोकेशन लखनऊरिपोर्टर विपिन राजपूत
देशभक्ति की भावना, हर दिल में बसाना
महिला योगशक्ति फाउंडेशन की संपूर्ण मातृशक्ति ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश , आत्मनिर्भर भारत की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती पुनीता भटनागर के कर- कमलों द्वारा ध्वज फहराने का कार्यक्रम संपन्न किया गया । इस अवसर पर मातृशक्ति न्यास की संस्थापिका निशी त्रिपाठी जी अपनी कार्यकारिणी टीम के साथ उपस्थित रही। उन्होंने महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। कार्यक्रम संचालक सीमा शर्मा संगीता यादव , पूनम अवस्थी एवं प्रेमा आर्या ने वहाँ उपस्थित लोगों को अपने भाषण में गणतंत्र दिवस के महत्व और संविधान की महत्ता को समझाया। महिलाओं ने देशभक्ति के गीत गाए तो बच्चों ने देशभक्ति की कविता एवं नृत्य से लोगों का मन मोह लिया। संस्थापिका योगमित्र कुसुम पाठक ने वहाँ उपस्थित लोगों को कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए महिलाओं को उनके स्वास्थ्य एवं समाज के प्रति कर्तव्य और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 50 वर्ष के ऊपर की महिलाओं द्वारा एक जैसा परिधान पहनकर (नन्ना मुन्ना राही हूँ )देशभक्ति गीत पर किया गया नृत्य था ,जिसने मुख्य अतिथि को भाव विभोर कर दिया। जो लोग सक्रिय रूप से ऑनलाइन या ऑफलाइन कार्यक्रम में वर्ष भर भागीदारी करते हैं उन्हें अध्यक्षा सुनीता शुक्ला ,सचिव सुमन पांडे उपाध्यक्ष रविता मिश्रा एवं अरूणा बाजपेई द्वारा उपहार और अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस पावन पर्व पर वरिष्ठ समाजसेविका अनीता कुमारी, कामाक्षी शुक्ला, लीला त्यागी, निर्मला द्विवेदी ,रिचा शुक्ला , अनीता कुमारी आदि लोगों की गरिमामई उपस्थिति रही।




