Uncategorized
पोस्ट 10 कुंवरपुर की माह जनवरी 026 की मासिक बैठक हुई संपन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : पोस्ट 10 कुंवरपुर की माह जनवरी 2026 की मासिक बैठक बुधवार को सेक्टर वार्डन पंकज कुमार के सौजन्य से मौर्य सदन, मलूकपुर के पास स्थित प्रीति सक्सेना के निवास पर आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि दिनेश यादव (DW) तथा विशिष्ठ अतिथि अनिल शर्मा (DW) मौजूद रहे हैं। तथा बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन संजय कुमार शर्मा द्वारा की गई है। तथा बैठक का उद्देश्य नई भर्तियां पर चर्चा, हाउस होल्ड रजिस्टर पर चर्चा तथा आगामी त्योहार शिवरात्रि जुलूस पर ड्यूटी करने आदि पर विचार व्यक्त कर रणनीति बनाई गई है। बैठक में निम्न वार्डन पंडित संजय कुमार शर्मा (पोस्ट वार्डन ), पंकज कुमार (sw), झंकार सक्सेना (sw), अनीता मौर्य (sw),लोकेश मौर्य (sw), अमिता सक्सेना (sw), प्रीति सक्सेना (sw), अंजली कटियार (sw) उपस्थित रहे हैं।



