किसानों के हक की लड़ाई मजबूत करने को सङक पर उतरेगी जिला यूथ कांग्रेस

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : जिला यूथ कांग्रेस बरेली के जिला अध्यक्ष साहिब सिंह ने बरेली के गांधी पार्क चौकी चौराहे पर चल रहे अनिश्चितकालीन सत्याग्रह और धरना प्रदर्शन का समर्थन किया है।
मुख्य मांग है कि किसानों के चार करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 10 हजार कुंतल गेहूं और धान के बीज की लूट की निष्पक्ष जांच हो, दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, और प्रभावित किसानों को उनके बीज का उचित मूल्य साथ ही उचित मुआवजा दिलाया जाए।
यह प्रदर्शन 17 जनवरी 2026 से अनिश्चितकालीन किसान सत्याग्रह का 13 वाँ दिन है से किसान UP बीज विकास निगम से जुड़े गोदाम बदायूं के बजीरगंज क्षेत्र में हुई लूट, धोखाधड़ी और लापरवाही के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन से भी शिकायतें की गई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई दिख रही।
जिला अध्यक्ष मिर्जा असफाक सकलैनी ने कहा कि किसानों को ऐसी लूट से न केवल उनकी आजीविका प्रभावित होती है, और उनको आर्थिक संकट से कैसे निकाला जाए सरकार को सोचना चाहिए किसान भाइयों की यह जायज मांग पूरी हो, अगर ऐसा नहीं होता हैं तो कांग्रेस पार्टी संगठन पूरी तरह से किसान भाइयों के साथ है अगर यह मांगे नहीं मांनी जाती हैं तो कांग्रेस जन सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे ।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दादा एडवोकेट ने कहा की देश का अन्नदाता किसान आज हर तरह से परेशानियों से जूझ रहा है भाजपा की डबल इंजन सरकार जो चुनावो से पहले बड़े-बड़े वादे करती थी आज वहीं भाजपा सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है ।
आन्दोलन कर रहे लोगों मे किसान डॉक्टर हरीश गंगवार, जगदीश सरन ,ज़ाहिद अली, रमेश चंद्र श्रीवास्तव , विपिन पटेल , उल्फत सिंह, सुरेश दिवाकर ,आशीष रूस्तम, कमुरुदीन सैफी ,आमिर सैफी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।




