केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट से व्यापारियों को राहत मिलने की आशा—-जीडी गर्ग

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री सुनील खत्री ने बताया पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम दास गर्ग जी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि गत दिनों प्रदेश के सभी जिलों के व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर अपने-अपने जिलों के सांसदों को ज्ञापन देकर प्रदेश के व्यापारियों की ज्वलंत मांगे को पूरा करने का मुद्दा उठाया था श्री खत्री ने बताया उधर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम दास गर्ग जी ने भी केंद्रीय वित्त मंत्री माननीया श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को पत्र भेज कर प्रदेश के व्यापारियों की ज्वलंत मांगे जिनमें प्रदेश के 60 वर्ष से ऊपर के व्यापारी को तत्काल प्रभाव से ₹3000 प्रतिमाह की पेंशन योजना तत्काल प्रभाव से लागू करने तथा व्यापारी के स्टॉक का बीमा सरकारीस्तर पर करने ताकि बाढ़, आगजनी ,जैसे प्राकृतिक आपदा होने पर व्यापारी का स्टॉक नष्ट हो जाता है ऐसे में यदि व्यापारी का बीमा सरकारी स्तर पर होगा तो व्यापारी बीमा के मिले पैसे से वह अपना व्यापार पुनः स्थापित कर सकेगा तथा व्यापारी का दुर्घटना बीमा राशि 10 लाख से 20 लाख रुपए करने के साथ-साथ प्रदेश में व्यापारी कांस्टीट्यूएंसी का सृजन व जीएसटी विभाग में सचल दल प्रथा समाप्त करने करने की मांग की थी प्रदेश के व्यापारियों को आशा है कि माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा1 फरवरी को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट में प्रदेश के व्यापारियों की उपरोक्त समस्याओं का समाधान अवश्य ही कर मांगे पूरी करेंगे।




