अजमेर:दरगाह कमेटी पर दरगाह के खादिम सैय्यद बारी चिश्ती ने दरगाह की पुरानी इमारतों में छेड़छाड़ ओर भ्रष्टाचार

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
एंकर- अजमेर दरगाह कमेटी पर दरगाह के खादिम सैय्यद बारी चिश्ती ने दरगाह की पुरानी इमारतों में छेड़छाड़ ओर भ्रष्टाचार का इल्जाम लगाया है। खादिम बारी चिश्ती ने अजमेर के पुलिस कप्तान से भी इस मामले की जांच की मांग की है। बारी चिश्ती का कहना है कि दरगाह में जो इमारते बनी हुई है वो राजाओं और बादशाहो के वक्त की बनी हुई है। दरगाह कमेटी इन इमारात के सौन्दर्यकरण के नाम पर उसकी खूबसूरती और मज़बूती को खत्म कर रही है। बारी चिश्ती ने बताया कि दरगाह कमेटी दे सूचना के आधार पर रिपोर्ट मांगने पर कोई रिपोर्ट नही देते है इसलिए एसपी से इसकी शिकायत करते हुए जांच की मांग की है। चिश्ती ने कहा कि कमेटी के ज़रिए दुरुत के नाम पर जो बुलन्द दरवाज़े की बुर्जी तोड़ी गई थी अभी तक नही जुड़ी है। जबकि ख्वाजा गरीब नवाज़ का उर्स नज़दीक है और इसी दरवाज़े पर उर्स की परचम खुशाई होती है। बारी चिश्ती ने कहा कि ये जो दरगाह कमेटी बनी है इसी में इतनी बद इन्तेज़ामियाँ ओर भ्रष्टाचार देखने को मिल रहे है इससे पहले भी दरगाह कमेटियां रही है उनमें ये सब काम नही हुए है।

बाइट- सैय्यद बारी चिश्ती, खादिम दरगाह अजमेर

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एन.एस.एस. शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेविकाओं को दिया गया आत्मरक्षा प्रशिक्षण

Wed Jan 19 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 जयराम पब्लिक स्कूल में चल रहा है 7 दिवसीय एन.एस.एस. शिविर। कुरुक्षेत्र, 19 जनवरी : जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में संचालित श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल लोहार माजरा […]

You May Like

Breaking News

advertisement