बिहार:अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर रिलिज़ होगा फ़िल्म शशांक का ट्रेलर

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर रिलिज़ होगा फ़िल्म शशांक का ट्रेलर ।

पूर्णिया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से उनके प्रशंसको में निराशा के साथ ही बॉलीवुड में कई अहम सवाल शुरू हो गए। पिछले साल उनकी जीवन से प्रभावित फ़िल्म शशांक की घोषणा हुयी थी अब फ़िल्म बनकर तैयार हैं और फ़िल्म का ट्रेलर अभिनेता सुशांत सिंह के जन्मदिन २१ जनवरी को रिलिज़ किया जाएगा।

बॉलीवुड में नेपोटिज़्म , माफिया गैंग, नशे और मशहूर स्टार सुशांत सिंह राजपूत के हालिया संदिग्ध हालत में हुयी मृत्योपरांत उनसे प्रभावित फ़िल्म शशांक लगातार ख़बरों में है। सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फ़िल्म के बहिष्कार के लिए सोशल मीडिया पर एक अपील भी किया है । लेकिन अब कई क़ानूनी रुकावटों के बाद यह फ़िल्म रिलिज़ होगी । फ़िल्म में शशांक का किरदार निभाने वाले अभिनेता रवि सुधा चौधरी बताते हैं हम सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलिज़ करते हुए उन्हें भावुक होकर याद कर रहे हैं। वक्त तेज़ी से आगे बढ़ता हैं लेकिन सुशांत सिंह के साथ जो हुआ वह बॉलीवुड की छवि को बहुत नकारात्मक बनाता है। यह फ़िल्म कई राज से पर्दा उठाएगी।

फ़िल्म के निर्माता मारुत सिंह एवं रमेश परमार ने बताया की फ़िल्म में आर्य बब्बर एक़ बड़े फ़िल्म निर्माता का किरदार निभा रहे हैं। हम किसी प्रसिद्ध निर्माता का नाम नहीं लेना चाहते है, लेकिन बॉलीवुड में बड़े प्रोड्यूसर , स्टूडियो मिलकर माफिआ नेटवर्क चलाते है और आउटसाइडर्स एक्टर्स और डायरेक्टर्स को आगे नहीं आने देते। फिल्म शशांक में बॉलीवुड के इस काले पक्ष को दिखाया जाएगा।

रुद्रांश सिने क्राफ्ट्स प्रा0 लि0, रोर फिल्म्स,सनोज मिश्रा फिल्म्स और परमार पिक्चरस के बैनर तले फ़िल्म शशांक के निर्माता रवि सुधा चौधरी, मारुत सिंह और सह-निर्माता रमेश परमार एवं संजय धिमान हैं । फ़िल्म का निर्देशन सनोज मिश्रा ने किया है। फ़िल्म में प्रमुख किरदार में आर्य बब्बर , रवि सुधा चौधरी, राजवीर सिंह ,अपर्णा मलिक,मुस्कान वर्मा,वरूण जोशी,संजू सोलंकी,आदित्य राॅय नज़र आयेंगे ।
कोरोना के चलते फ़िल्म के प्रदर्शन की तारीख़ अभी निश्चित नहीं हैं लेकिन महामारी पर नियंत्रण रहता हैं तो फ़िल्म मार्च महीने में सिनेमगृहो में प्रदर्शित होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:बच्चों के भविष्य को अंधकार में न डाले सरकार: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन

Thu Jan 20 , 2022
*बच्चों के भविष्य को अंधकार में न डाले सरकार: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन। अररिया प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सिबतैन अहमद द्वारा माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार के नाम जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को ज्ञापन सौंप कर समाहरणालय अररिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इन्होंने बताया की […]

You May Like

Breaking News

advertisement