Uncategorized

ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजि0) की बड़ी बैठक व्यापार मंडल कार्यालय पर हुई आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजि॰) की एक बड़ी बैठक चौपला स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर हुई । बैठक में कई नए पदाधिकारी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन में शामिशल हुए, जिसमे ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने हशमत ख़ान को संरक्षक, दिव्यांश चावला को संयुक्त महामंत्री, सूरज यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इमरान ख़ान को उपाध्यक्ष और राशिद को उपाध्यक्ष मनोनीत किया व 20 ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन में नए शामिल हुए । बैठक के बाद एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे आरटीओ (प्रवर्तन), रीजनल अधिकारी (खनन विभाग) व सीओ (ट्रैफिक) उपस्थित रहे । कार्यशाला में आरटीओ (प्रवर्तन) ने अपने संबोधन में कोहरे से बचाव के उपाय बताए, एवं रीजनल अधिकारी (खनन विभाग) ने आईएसटीपी के बारे में विस्तृत जानकारी दी व सीओ (ट्रैफिक) ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए श्रीमान एसपी (ट्रैफिक) द्वारा किए गए कार्यो को विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह बख्शी ने की । प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बख्शी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी गाड़ी वालो का ये दायित्व बनता है कि सभी गाड़ी मालिक गाड़ियो का संचालन उचित प्रपत्रों के साथ करे, और कोहरे में बिना रिफ्लेक्टर के कोई वाहन ना चलाए जिससे दुर्घटनाओं में अंकुश लग सके । अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने कहा कि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कोहरे में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुए एसोसिएशन ने सभी वाहनो पर रिफ्लेक्टर लगवाए है, यदि किसी वाहन पर रिफ्लेक्टर लगने से रह गया हो तो वो एसोसिएशन से संपर्क कर रिफ्लेक्टर प्राप्त कर सकता है, साथ ही परिवहन विभाग से एसोसिएशन ये अपेक्षा करती है खड़ी हुई गाड़ियो का चालान ना किया जाए । महामंत्री दानिश जमाल ने कहा कि शहर में ट्रैफिक लाइट लगे होने के बावजूद पटेल चौक व गांधी चौराहे पर ट्रैफिक लाइट काम नहीं कर रही है जिसकी वजह से वहा हमेशा जाम की स्तिथि बनी रहती है एवं सभी गाड़ी मालिको से अनुरोध किया कि नो एंट्री के समय शहर में प्रवेश ना करे जिससे शहर में होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे । कार्यक्रम में अमरजीत सिंह बख्शी, शोभित सक्सेना, दानिश जमाल, कुलवंत सिंह रोमी, दिव्यांश चावला, सूरज यादव, इमरान ख़ान, अमरप्रीत सिंह, हरनीत सिंह, जावेद, इक़बाल, धीरज, नाज़िम, जीतू, नवनीत, हरनीत सिंह राजू, नहीम, राशिद सहित तमाम ट्रास्नपोर्टर्स और गाड़ी मालिक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel