Uncategorized
मंडल चिकित्सालय, फिरोजपुर में एक रक्तदाता जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन

(पंजाब) फिरोजपुर 14 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर फिरोजपुर मंडल चिकित्सालय में रक्तदाता जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ़ व अन्य कर्मचारियों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया।यह शिविर रेलवे चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य था कि रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है। अतः रक्तदान अवश्य करे।
मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने कहा कि रक्तदान एक महादान है और सभी को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।