बिहार: सोनपुर-हाजीपुर सीमा पर नये गंडक पुल के पास चेकपोस्ट बनाया जाय-जिलाधिकारी

सोनपुर-हाजीपुर सीमा पर नये गंडक पुल के पास चेकपोस्ट बनाया जाय-जिलाधिकारी

हाजीपुर(वैशाली)जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया बालू के अवैध परिवहन को रोकने के लिए नये गंडक पुल के पास सोनपुर-हाजीपुर सीमा पर चेक पोस्ट का निर्माण करायें और वहाँ सीसीटीवी कैमरा लगवायें। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर एवं अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर से वार्ता कर जरूरी सहयोग प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित करायें कि बिना चालान के बालू वाली गाड़ियाँ नही चले। इससे सोनपुर की तरफ से आने वाली बालू की गाड़ियों पर लगाम लगेगी।छापेमारी और वाहन जब्ती के विषय में पूछने पर जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि पिछले छः माह में 218 गाड़ियों को जब्त किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने पूछा कि क्या जब्त की गयी गाडियाँ की सूचना गोपनीय शाखा को भेजी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा जो भी गाड़ी पकड़ी जाती है उसकी सूचना गोपनीय शाखा एवं विधि शाखा को अविलम्ब भेज दिया जाय। जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि भगवानपुर थाना के द्वारा 5 सितम्बर 2022 को एक गाड़ी पकड़ी गयी परन्तु उसकी सूचना जिला खनन कार्यालय को 15 अक्टूबर को दी गयी। इसको गम्भीर मामला मानते हुए जिलाधिकारी के द्वारा एसडीओ एवं एसडीपीओ हाजीपुर को संयुक्त रूप से इसकी जाँच करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जाँच के दौरान पकड़ी गयी बालू वाली गाड़ियों की सूचना अविलम्ब रूप से खनन कार्यालय को दे दिया जाय।मद्यनिषेध की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पकड़े गये शराब की बोतलों का विनष्टीकरण के पश्चात् शीशे को जीविका को उपलब्ध कराया जाय। शराब का सेवन करते हुए या नशापान किये हुए पकड़े गये लोगों की सूची उनके पूर्ण पता और मोबाईल नम्बर के साथ जीविका को दिया जाय। शराब विनष्टीकरण के संबंध में पूछने पर विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि आज ही 1190 लीटर का विनष्टीकरण किया जा रहा है। इसके बाद स्थिति शून्य हो जाएगी। पुलिस की ओर से बताया गया कि कुल 20202 लीटर शराब विनष्ट किया जाना है जिसमें 17000 लीटर सदर थाना के पास है, इसमें 11000 लीटर पिछले 17 दिन में पकड़ा गया है। विनष्टीकरण के लिए प्रक्रियात्मक कार्रवाई की जा रही है।मद्यनिषेध विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि पिछले 15 दिनों में 392 छापेमारी की गयी है जिसमें 268 लोगों को पीने के जुर्म में पकड़ा गया है। कुल 25 अभियोग दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस की ओर से बताया गया कि कुल 164 लोगों को पहली बार पीने के जुर्म में पकड़ा गया है। इनमें से एक व्यक्ति दोबारा पकड़ाया जिसे जेल भेजा गया है। पकड़े गये सभी लोगों का मिलान पंजी से किया जाता है और तब कार्रवाई की जाती है। जिलाधिकारी ने कहा रेलवे स्टेशन, रेलवे लाईन के आस-पास, होटल, ढाबा, ‘लॉज, होमियोपैथिक दवा की दुकानों का औचक जाँच करें।बैठक में जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, महनार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, महुआ प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी पुलिस इन्स्पेक्टर एवं एक्साइज इन्स्पेक्टर उपस्थित थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कला सृष्टि मंच के दीपावली महोत्सव कार्यक्रम में 45 व 70 से आयु वर्ग के लोगों ने मचाया खूब धमाल

Tue Oct 18 , 2022
कला सृष्टि मंच के दीपावली महोत्सव कार्यक्रम में 45 व 70 से आयु वर्ग के लोगों ने मचाया खूब धमाल। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 60 से 70 आयु वर्ग के लोगों ने कार्यक्रम में दिखाए जलवे।त्यौहारों के सीजन में कला सृष्टि मंच रिश्तों को बनाए […]

You May Like

advertisement