अस्पताल में भर्ती नाबालिग युवती से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने वाले डॉक्टर को किया गिरफ्तार

अस्पताल में भर्ती नाबालिग युवती से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने वाले डॉक्टर को किया गिरफ्तार
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने के आरोपी डॉक्टर को थाना इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता के भाई द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, नाबालिग किशोरी कुछ दिनों से बीमार के चलते यूनिवर्सल अस्पताल में इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती थी। इलाज के दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर डॉक्टर/ अभियुक्त नईम अली ने कई बार उसके साथ अशोभनीय हरकतें कीं। पीड़िता द्वारा भाई को घटना की जानकारी देने के बाद मामले की तहरीर पुलिस को दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना इज्जतनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी डॉक्टर नईम अली को गत दिवस 100 फुटा रोड़ के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया।
पीड़िता के भाई की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।” तथा माननीय न्यायालय से रिमांड पर लेने की अर्जी दी है। तथा संबंधित स्टाफ से भी पूछताछ चल रही है कि क्या किसी को इस हरकत की जानकारी थी।
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की भी जांच की जा रही है।
अस्पताल प्रशासन की भूमिका पर सवाल घटना ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। क्या प्रबंधन को डॉक्टर के इस व्यवहार की जानकारी नहीं थी? अगर थी, तो पहले कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
स्थानीय लोगों ने भी अस्पताल के खिलाफ नारेबाजी कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।