Uncategorized
रायबरेली में यातायात माह नवंबर के चलते निकाली गई भव्य जागरूकता रैली

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली में यातायात माह नवंबर के चलते निकाली गई भव्य जागरूकता रैली
बताते चलें यातायात प्रभारी इंद्रपाल सिंह के द्वारा पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई जागरूकता रैली इस जागरूकता रैली में लोगों को बताया गया कि अपने जीवन के साथ खिलवाड़ ना करें हेलमेट का इस्तेमाल करें सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें और यातायात के नियमों का पालन करें पुलिस लाइन से जिला अस्पताल चौराहा खालसा चौक सुपरमार्केट घंटाघर कोतवाली बस स्टॉप होते हुए कानपुर रोड से लाइन में समाप्त की गई लगातार यातायाता नवंबर के चलते देखा जा रहा है यातायात पर भारी इंद्रपाल सिंह के द्वारा बड़ी गाड़ियों में ब्लैक फिल्म उतरवायी जा रही हैं वहीं ओवर स्पीड पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है




