सियाराम उत्सव कमेटी की ओर से फिरोजपुर के धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से प्रभु श्री राम जी की भव्या बरात निकाली गई

सियाराम उत्सव कमेटी की ओर से फिरोजपुर के धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से प्रभु श्री राम जी की भव्या बरात निकाली गई

फिरोजपुर 01 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

सियाराम उत्सव कमेटी की ओर से फिरोजपुर के धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से प्रभु श्री रामचंद्र जी की भव्य बरात निकाली गई ,जो गोखले हॉल की ग्राउंड से पूजा अर्चना के बाद रवाना हुई। सुंदर-सुंदर झांकियां “श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब” की ओर से तैयार की गई ,जो देखने योग्य थी। झांकियों में प्रभु श्री राम दरबार, श्री गणेश जी, भगवान शंकर जी, राजा दशरथ, राजा जनक ,आर्य सुमंत ,गुरु वशिष्ट जी ,गुरु विश्वामित्र जी, नारद मुनि जी, माता सीता जी और उनके साथ उनकी सखियां थी। ऐसे लग रहा था कि हम फिरोजपुर में नहीं अयोध्या जी में प्रभु की बरात निकाल रहे हैं। फिरोजपुर के सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बरात की शोभा बढ़ाने में बहुत मेहनत की। जगह जगह सजावटी गेट लगाए गए। बाजार वालों की ओर से पुष्प अर्पित करके बरात का स्वागत किया गया दुकानदारों की ओर से जगह-जगह परसाद की सटालें लगाई गई। बरात गोखले हाल से चलकर मेन बाजार से दिल्ली गेट चौक से फिर दिल्ली गेट पहुंची यहां पर एक सुंदर स्टेज इलेक्ट्रॉनिक एलईडी लाइटें लगाकर प्रभु का भव्य दरबार सजा हुआ था। फिरोजपुर के उभरते कलाकार (सिंगर) श्री चांद बजाज ने अपने भजनों के माध्यम से समय बांधे रखा। सभी को नाचने पर मजबूर किया। सभी प्रभु प्रेमियों को प्रसाद वितरण किया गया। प्रभु के दरबार में माथा टेकने के लिए सभी को आज्ञा थी। प्रभु श्री राम जी की बरात में स्टेज पर सभी संस्थाओं के सदस्यों को माथा टेकने के लिए बुलाया गया। फिरोजपुर निवासियों को सियाराम उत्सव कमेटी की ओर से खुला निमंत्रण दिया गया था। राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी पूर्व कैबिनेट मंत्री (पंजाब) अपने साथियों सहित विशेष तौर पर पधारे। हजारों की गिनती में फिरोजपुर वासियों ने प्रभु की बरात का आनंद लिया, जो नजारा देखते ही बन रहा था। उसके उपरांत बरात मोरी गेट, टाहली मोहल्ला, जीरा गेट होते हुए पुरातन श्री शिवाला मंदिर में संपन्न हुई। यहां पर मंदिर कमेटी के प्रबंधकों की ओर से सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। श्री दविंदर बजाज एवं श्री श्री पृथ्वी पुगल ने सियाराम उत्सव कमेटी की ओर से प्रभु श्री राम जी की बरात में शामिल सभी प्रभु प्रेमियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदोई: दुष्कर्म एससी एसटी के दोषी को आजीवन कारावास की सजा

Sun Oct 2 , 2022
हरदोई: दुष्कर्म एससी एसटी के दोषी को आजीवन कारावास की सजा। नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी एसटी के जज मोहम्मद गुलाम उल मदार ने दुष्कर्म व अनुसूचित जाति उत्पीड़न के दोषी सुधीर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ 25 हजार रुपए के अर्थदंड किया है। […]

You May Like

Breaking News

advertisement