वाणिज्य कर विभाग डिप्टी कमिश्नर शिखा गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक वाणिज्य कर कार्यालय पर “हर प्रतिष्ठान हर मकान तिरंगा “के संबंध में

रायबरे लीरिपोर्टर विपिन राजपूत
वाणिज्य कर विभाग डिप्टी कमिश्नर शिखा गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक वाणिज्य कर कार्यालय पर “हर प्रतिष्ठान हर मकान तिरंगा “के संबंध में
संपन्न हुई, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता ने कहा कि हमारा संगठन प्रत्येक वर्ष” हर प्रतिष्ठान हर मकान तिरंगा “अभियान में शामिल होकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाता है, जिला संरक्षक संदीप जैन, महेंद्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जनपद में 5000 व्यापारी इस अभियान में सीधे हमसे जुड़ते हैं, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजकुमारी सिंह, प्रभारी गीता सिंह ने कहा कि संगठन द्वारा बाजारों में भ्रमण करके व्यापारियों को 13 अगस्त से अपने-अपने प्रतिष्ठान व मकान में तिरंगा झंडा लगाए जाने की अपील की गई, बैठक में डिप्टी कमिश्नर परमहंस लाल श्रीवास्तव असिस्टेंट ,कमिश्नर राजीव राय जी, राजेश सिंह, विनोद द्विवेदी, स्नेह लता त्रिवेदी उपस्थिति रही