जनपद स्तर पर 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली : अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जनपद स्तर पर 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मा० भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन दिनांक 25 जनवरी, 2026 को जिला स्तर पर जी.आई. सी. ऑडिटोरियम पर मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के अवसर पर प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने आये मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि बी०एल०ओ० द्वारा बूथ पर, निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा बी०आर०सी० पर, ई०एल०सी० पर तथा जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाये। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2026 की थीम ‘‘My India, My Vote‘‘ with the tagline of Citizens at the Heart of Indian Democracy है, जिससे विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाए।
जनपद स्तर पर नामित आइकनों को (ऑडियो-वीडियो संदेशों की रिकॉर्डिंग के माध्यम से) आयोग की पहल के बारे में जागरूकता फैलाने और वर्तमान विषय ‘My India, My Vote‘‘ with the tagline of Citizens at the Heart of Indian Democracy को व्यापक रूप से प्रकाशित करने, लोगों से आगामी चुनाव में मतदान करने की अपील की जाए। ऑडियो/वीडियो संदेश को आइकन द्वारा #NVD2026 का उपयोग करके संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किये जाने के निर्देश दिए गए।
जनपद के समस्त दिव्यांग व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, ट्रांसजेंडर और अन्य हाशिए पर रहने वाले वर्गों के व्यक्तियों को मतदाता बनने व मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। आयोग के निर्देशानुसार स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालयों में गठित ई०एल०सी० एवं चुनाव पाठशालाओं पर भी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किये जायें।
अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) ने कहा कि श्रेष्ठ कार्य करने वाले बी0एल0ओ0, नए वोटर, महिला, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर मतदाताओं को सम्मानित किया जाए।
जनपद के समस्त विभागों/कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों आदि में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाये तथा ‘‘My India, My Vote‘‘ with the tagline of Citizens at the Heart of Indian Democracy विषय पर विभिन्न गतिविधियां यथा निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम को पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से प्रदर्शित किया जाये। महिलाओं की सहभागिता हेतु जागरूकता लाने के लिए AWW, ASHA, महिला, स्वयं सहायता समूहों, महिला आइकन आदि की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर सहित समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।




