एक गूंज सेवा समिति के स्थापना दिवस को लेकर बैठक का किया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : एक गूंज सेवा समिति के स्थापना दिवस को लेकर कार्यालय पर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने की। बैठक में स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों, कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को समिति का स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 151 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से गणमान्य अतिथि एवं प्रतिभागी शामिल होंगे। इनमें बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, जम्मू तथा हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।अध्यक्ष ने कहा कि एक गूंज सेवा समिति पिछले कई वर्षों से समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान, जरूरतमंदों की सहायता तथा सामाजिक जागरूकता के लिए निरंतर कार्य कर रही है। स्थापना दिवस समारोह समिति की अब तक की सामाजिक यात्रा का उत्सव होने के साथ-साथ आगे की योजनाओं को मजबूती देने का अवसर भी होगा। कार्यक्रम को यादगार और सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिनका सभी ने सहमति के साथ निर्वहन करने का आश्वासन दिया।बैठक में कार्यक्रम स्थल, अतिथियों के स्वागत, सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मीडिया समन्वय एवं सुरक्षा व्यवस्था जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों ने मिलकर कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने का संकल्प लिया।बैठक में प्रमुख रूप से प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर), डॉ. यूके दीक्षित, मोहिनी वर्मा, आशा सिंह, शिखा सक्सेना, गीता दोहरे, आलोक सिंह, पारस सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।




