श्री बजरंग तार सेंटर का कारीगर 50 ग्राम सोना और स्कूटी लेकर फरार

श्री बजरंग तार सेंटर का कारीगर 50 ग्राम सोना और स्कूटी लेकर फरार
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना किला कोतवाली चौकी मलकपुर -दिनेश कुमार पिता साथ नारायण निवासी 301 छोटी बमनपुरी बरेली का निवासी हु और मेरी गाडी जिसका नंबर -UP25DH7592 है और यह गाडी मेरे नाम दिनेश कुमार के नाम है और गाड़ी स्कूटी मेहरून रंग की है और आज मैं अपनी दुकान पर बैठा था और मेरा कारीगर नरेश कुमार पुत्र गंगा राम पता 125 खेतलाजी की सरी माण्डीगढ़ पली राजस्थान पिन न 306702 है और यह मेरी दुकार का कारीगर है और यह राजस्थान से 6-04-2025 को आया था और यह मेरी दुकान पर तार खीचने का काम करता है और आज दुकान पर आया भी था और यह गुटका खाने के बाहने से कह कर निकला और साथ में 50 ग्राम सोना और मेरी गाड़ी स्कूटी लेकर फरार हो गया जिस किसी व्यक्ति को अगर जानकारी मिले तो थाना किला कोतवाली में सूचना दे सकता है मेरी प्रशासन से अपील है की जो घटना मेरे साथ हुई है वह किसी और के साथ ना हो शान पर प्रशासन से प्रार्थना करता हूं मेरा दिए हुए प्रार्थना पत्र पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए और कृपा कर इसी गिरफतार कर जेल भेजने कि कृपा करें और मेरी गाडी और सोना दिलाने कि कृपा करें आपकी अती कृपा होगी ।