श्री राधा कृष्ण मंदिर हनुमान धाम फिरोजपुर कल्याणकारिणी सभा की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा भावना से मनाया गया

श्री वरिंदर मोहन सिंघाल मुख्य अतिथि और स:परमिंदर सिंह (पिंकी) पूर्व एमएलए, स:अनुमित सिंह (हीरा) सोढ़ी बीजेपी की ओर से विशेष अतिथि के तौर पर पधारे
(पंजाब)फिरोजपुर 12 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री राधा कृष्ण मंदिर हनुमान धाम कल्याणकारिणी सभा की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा भावना से मनाया गया। श्री वरिंदर मोहन सिंधाल मुख्य अतिथि और स:परमिंदर सिंह पिंकी पूर्व एमएलए, अनुमित सिंह हीरा सोढ़ी बीजेपी की ओर से विशेष अतिथि के तौर पर पधारे। उन्होंने श्री हनुमान जन्मोत्सव पर फिरोजपुर वासीयों को शुभकामनाएं और बधाइयां दी। मंदिर कमेटी की ओर से सभी राजनीतिक पार्टियों, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं को निमंत्रण पत्र दिया गया था। शाम 5:00 से भजन कीर्तन शुरू किया गया। जिसमें भजन संकीर्तन सोनू बंसी द्वारा अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किया गया। बड़ी संख्या में भगवान श्री हनुमान जी के भगतों ने जन्मोत्सव का आनंद प्राप्त किया। सुंदर-सुंदर श्री हनुमान जी के भजन प्रस्तुत किए गए 11 बार श्री हनुमान जी के पाठ किए गए। पुजारी अरुण पांडे की ओर से भगवान की आरती उतारी गई। भगवान श्री हनुमान जी के भक्तों में तरह-तरह के प्रसाद वितरण किए गए। जयकारा वीर बजरंगबली और श्री जय श्री राम के जयकारे लगाएं गए। मंदिर कमेटी के प्रधान श्री मनोज बांगा सूरज प्रकाश शर्मा महामंत्री और मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा मंदिर प्रयांगन को खूब सजाया गया था। उन्होंने सहयोगी सज्जनों का तहि दिल से धन्यवाद किया।