Uncategorized
महंत बलदेव गिरी जी महाराज श्री पंचदशनाम भैरव जूना अखाड़ा की अध्यक्षता में 22वां विशाल झंडा बाबा बालक नाथ वेलफेयर सोसाइटी फिरोजपुर की ओर से निकाला गया

महंत बलदेव गिरी जी महाराज श्री पंचदशनाम भैरव जूना अखाड़ा की अध्यक्षता में 22वां विशाल झंडा बाबा बालक नाथ वेलफेयर सोसाइटी फिरोजपुर की ओर से निकाला गया
महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद जी गिरी मुख्य अतिथि, मंडलेश्वर स्वामी ब्रह्मानंद गिरी, महंत अरुण गिरी, महंत बलदेव गिरी, स्वामी विद्यानंद जी महाराज विशेष अतिथि के तौर पर पधारे
(पंजाब) फिरोजपुर 13 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
महंत बलदेव गिरी जी महाराज श्री पंचदशनाम भैरव जूना अखाड़ा जी की अध्यक्षता में बाबा बालक नाथ वेलफेयर सोसाइटी (रजि) की ओर से 22वां विशाल झंडा दयोट सिद्ध द्वारा मंदिर, सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी कुंदन नगर द्वारा निकाला गया।
शोभा यात्रा में श्री धर्मपाल बंसल डायरेक्टर भक्ति भजन ग्रुप सीबीएस कॉलेज फॉर नर्सिंग, हार्मनी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, ध्वजारोहण श्री राकेश कुमार, जेई पीएसपीसीएल, ज्योति पूजन, रमन अरोड़ा ठेकेदार कपूरथला विशेष अतिथि के तौर पर पधारे।
संतो द्वारा शोभा यात्रा का मान बढ़ाया गया। महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद जी गिरी, मंडलेश्वर स्वामी ब्रह्मानंद गिरी, महंत अरुण गिरी, महंत बलदेव गिरी, स्वामी विद्यानंद जी महाराज विशेष तौर पर पधारे। फिरोजपुर वासियों ने पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। शोभायात्रा जिस रास्ते से गुजरी वहां पर जमकर आतिशबाजी चलाई गई। श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह प्रसाद जल जीरा समोसे बिस्कुट मिठाई का वितरण किया गया। बाजारों को खूब लडीयों से सजाया गया था। शोभा यात्रा में पालकी और राथों पर बिठाकर संतों का स्वागत किया गया।
सूफी गायक ताज नगीना ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाबा बालक नाथ वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान एवं सदस्यों ने आई हुई सारी संगत का तहि दिल से धन्यवाद किया।