Uncategorized

श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री दक्षिण मुखी हनुमान पंजाब महावीर दल मंदिर कमेटी फिरोजपुर छावनी द्वारा 90,000 सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के पाठ किए गए

श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री दक्षिण मुखी हनुमान पंजाब महावीर दल मंदिर कमेटी फिरोजपुर छावनी द्वारा 90,000 सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के पाठ किए गए।

(पंजाब) फिरोजपुर 13 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अति पावन अवसर पर श्री दक्षिण मुखी हनुमान पंजाब महावीर दल मंदिर कमेटी बाजार नंबर एक फिरोजपुर छावनी में 21 दिन के 51,000 सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के अनुष्ठान की पूर्ण आहुति श्री बालाजी महाराज का हवन यज्ञ और भंडारा लगाकर की गई। यह अनुष्ठान 22 मार्च 2025 को प्रारंभ किया गया था।जिसमें श्रद्धालु गणों और बालाजी के भक्तों द्वारा 90,000 से भी अधिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हनुमान चालीसा पाठ में विशेष रूप से अधिक पाठ करने वाले भक्तों वंदना शर्मा,सुलोचना शर्मा,जगवंती देवी,ज्योति मित्तल,हुनर को सम्मान चिन्ह देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।और हमारे आने वाले नव-समाज और हमारी सनातन संस्कृति के आधार छोटे बच्चे,जिन्होंने हनुमान चालीसा पाठ में अपनी निर्मल भक्ति द्वारा विशेष रूप से योगदान दिया और बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।उन भाग्यशाली 35 बच्चों को भी पुरस्कार वितरित कर उनको भी प्रोत्साहित किया गया।मंदिर कमेटी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के अनुष्ठान को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए पहुंचे 225 से भी अधिक श्रद्धालुओं का, प्रसाद और हर प्रकार की सेवा प्रदान करने वालों सभी भक्तों का, समाजसेवकों और सभी नगर निवासियों, सहयोग करने वाली सभी सामाजिक और धार्मिक संगठनों का दिल की गहराईयों से कोटि-कोटि धन्यवाद किया गया। साथ ही महिला सत्संग मंडल के प्रधान पूनम शर्मा, सुदेश रानी,पूनम, वंदना शर्मा,कमलेश, निर्मला, हुनर,सुनीता,सपना,अंकिता,ज्योति मित्तल,ईशा अग्रवाल,कन्नू,तृप्ता आदि को भी सहयोग देने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस शुभ अवसर पर मंदिर कमेटी के सरपरस्त घनश्याम सिंगला,प्रधान विशाल गुप्ता, सचिव राधे मोहन शर्मा,कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल,प्रकल्प प्रभारी अनुज गोयल, गजेंद्र अग्रवाल,विपिन गर्ग,हेमंत सिंगला,अविनाश,धीरज बक्शी,शरण सिंगला,अशोक गोयल,सुनील जैन,मोंटू सिंगला,कुलभूषण महतानी,मयंक मित्तल,दीपक अग्रवाल,रजत अग्रवाल,उदित पंडितानी सुलोचना,पंडित कृष्ण लाल,पंडित विमल कौशिक,पंडित कपिल शर्मा सहित अन्य श्रद्धालुगण भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button