रिजर्व पुलिस लाइन स्थित रविन्द्रालय के सभी थानों पर नवसृजित साइबर सेल का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : रिजर्व पुलिस लाइन, स्थित रविन्द्रालय में जनपद के सभी थानों पर नवसृजित साइबर सेल का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कराया गया । जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय व अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे । प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा किया गया एवं मौजूद पुलिसकर्मियों को शासन की मंशा अनुरूप गठित साइबर सेल के अधिकारी/कर्मचारीणगों को उनके कर्तव्यों, दाय़ित्वों की जानकारी दी तथा थाने पर आने वाले साइबर क्राइम से पीडित व्यक्तियों को थाने स्तर पर ही उनकी बात सुनकर उचित कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये । पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के प्रति साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय द्वारा साइबर अपराधों के विषय में,निरीक्षक साइबर थाना नीरज सिंह द्वारा साइबर अपराधों का पंजीकरण, विवेचना व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में, महिला उप-निरीक्षक शालू रानी साइबर थाना, बरेली द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराध के बारे तथा मु0आ0 अरूण कुमार द्वारा वित्तीय छोखाधड़ी, ऑनलाइन साइबर ठगी व एनसीआरपी पोर्टल के बारे में जानकारी दी गयी । कार्यशाला में करीब 200 अधिकारी कर्मचारी गण शामिल हुए ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जीएनआईओटी कॉलेज, ग्रेटर नॉएडा ने किया बरेली के शिक्षकों का सम्मान

Sun Jan 7 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : जय नारायण सरस्वती विद्या मन्दिर, बरेली में जीएनआईओटी कॉलेज, ग्रेटर नॉएडा द्वारा बरेली के विभिन्न इंटर कॉलेज से आये सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं का नव वर्ष की डायरी देकर व शॉल पहनाकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण व वन मंत्री आदरणीय […]

You May Like

advertisement