बिहार पूर्णिया : भवानीपुर की एक जोड़ी पति पत्नी पुलिस परिवार परामर्श केंद्र मैं पहुंचे

पूर्णिया । भवानीपुर की एक जोड़ी पति पत्नी पुलिस परिवार परामर्श केंद्र मैं पहुंचे । पत्नी द्वारा कहा गया मेरा पति तीन बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी कर लिया । वही पति द्वारा कहा गया कि मेरी पत्नी पहले शादी की । एक ग्लास पानी के लिए भी तरसना पड़ता था ।।लाचार होकर मैंने दूसरी शादी कर ली । केंद्र में उपस्थित उनका बड़ा पुत्र कहता है पिता दूसरी शादी कर लिया इसका मेरे पास सबूत है ⬆️ लेकिन मेरी मां दूसरी शादी की है इसका सबूत क्या मेरे पिता के पास हे ।पिता की बोलती बंद हो गई ।.केंद्र में उपस्थित मां बेटा इस बात पर अर गए । जब तक दूसरी पत्नी को घर से नहीं हटाएगा तब तक पत्नी पति के साथ नहीं जाएगी । केंद्र द्वारा पत्नी को सलाह दिया गया जब पहली पत्नी को बिना तलाक दिए पति दूसरी शादी कर लिया है । तो थाना अथवा न्यायालय में केश कर दें । इतना सुनने के साथ पति कहा अभी दूसरी शादी को मात्र 25 दिन हुए हैं । मैं दूसरी पत्नी को छोड़ दूंगा । उसके बाद पत्नी और बच्चों का हाथ पकड़कर कर मुस्कुराके सभी केंद्र से विदा हो गए ।
भवानीपुर का ही एक अन्य मामले में पत्नी द्वारा बेटी पैदा करने के कारण उसके ससुराल वालों ने उस पर जुल्म अत्याचार करना शुरु कर दिया ।े बेटी क्यों पैदा किया बेटा क्यों नहीं पैदा किया किया । मेरा बंस कैसे चलेगा । समझाने पर दोनों पक्ष मिलने के लिए तैयार हो गए । तथा केंद्र को विश्वास दिलाया कि भविष्य में अब ऐसी गलती नहीं होगी टीकापट्टी थाना एक पत्नी की शिकायत थी उसका पति पचास हजार रुपइया पम्मी पप्पा से मांग कर लाओ पति कहता है कि झूठ बोलती है दूसरे के घर में चोरी करती है नशा करती है पत्नी कहती हे सीकरेट जला कर मुंह में लगा देता है फोटो खींच लेता है और मुझे बदनाम करता चलता है मामला को सुलझाने में केंद्र के सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक रविंद्र साह प्रमोद जायसवाल नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई आज केंद्र मैं 40 मामलों की सुनवाई की गई 12 मामलों को मेल मिला करा दिया गया एक मामले को थाने भेज दिए गए अ

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार अररिया:पूर्व मध्य रेलवे उपमुख्य अभियंता निर्माण को नजर में फारबिसगंज से सहरसा के बीच चल रही डेमू ट्रेन,जबकि डेढ़ दशक से बंद है ट्रेन का परिचालन

Sun Sep 3 , 2023
पूर्व मध्य रेलवे उपमुख्य अभियंता निर्माण को नजर में फारबिसगंज से सहरसा के बीच चल रही डेमू ट्रेन,जबकि डेढ़ दशक से बंद है ट्रेन का परिचालन अररियापूर्व मध्य रेलवे के उपमुख्य अभियंता निर्माण की माने तो सहरसा से फारबिसगंज के बीच डेमू ट्रेनों का परिचालन हो रहा है ।जी हां […]

You May Like

Breaking News

advertisement