Uncategorized

उत्तराखंड उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से भारी जानमाल की हानि की आशंका

सागर मलिक

*देखें वीडियो, धराली कस्बे के कई मकान व होटल तिनके की तरह उड़े

केंद्र से मांगा एमआई व चिनूक हेलीकॉप्टर
बचाव दल रवाना*

उत्तरकाशी। बादल फटने से विश्व प्रसिद्ध हर्षिल से पांच किमी पहले धराली कस्बा तबाह हो गया। बाढ़ के भारी सैलाब में कई मकान व होटल तिनके की तरह उड़ गए।

जान माल के भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आपदा की सूचना मिलते ही बचाव दल रवाना कर दिये गए हैं।

भारत सरकार से दो 2 MI व एक चिनूक हेलीकॉप्टर की।मांग की गई है।

मंगलवार की सुबह लगभग 2 बजे के आसपास धराली कस्बे के निकट बादल फटा। बादल फटने से क्षीर गंगा में अचानक बाढ़ आ गयी।

किसी को सम्भलने का मौका ही नहीं मिला। रोंगटे खड़े कर देने वाली बाढ़ ने पल भर में सब कुछ लील लिया।

बाढ़ को देखकर कई ग्रामीणों ने शोर व सीटी बजाकर लोगों को अलर्ट किया। इधऱ, आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार पांच अगस्त को दोपहर लगभग 1:50 बजे तहसील भटवाड़ी, थाना हर्षिल के अंतर्गत स्थान खीर गाढ़ में जलस्तर बढ़ने से धराली बाजार क्षेत्र में भारी मलवा आने के कारण कुछ भवनों, होटल एवं दुकानों में क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। वास्तावकि जनहानि / नुकसान के सम्बन्ध में पृथक से सूचना प्रेषित की जायेगी।

खोज एवं बचाव कार्य राहत के लिए एस०डी०आर०एफ०/एन०डी०आर०एफ०/आर्मी को सक्रिय कर दिया गया है तथा पुलिस मौके के लिये रवाना हो गयी है तथा एयरफोर्स की सहायता लिये जाने हेतु एयर रिक्विजिशन भेजा जा रहा है।

निकटवर्ती चिकित्सालयों व एम्स, देहरादून में बेड़ आरक्षित कर दिये गये है एवं एम्बुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना किया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक धराली कस्बे के होटल, होम स्टे, मकान के अलावा बड़ी संख्या में पेड़ नेस्तनाबूद हो गए। जलजला गुजर जाने के बाद इलाका मैदान नजर आने लगा। और इलाका मलबे से पट गया।

धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।

इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूँ और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।

सीएम पुष्कर सिंह धामी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel