आरुषि को मिला वर्ष 2023 के सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट का अवार्ड
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने किया सम्मानित।
कुरुक्षेत्र, 27 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स स्टडीज की आरुषि को वर्ष 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट का अवार्ड दिया गया है। कुलपति कार्यालय में सोमवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, कर्नल हरप्रीत सिंह द्वारा कैडेट आरुषि को सर्वश्रेष्ठ एनसीसी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह अवार्ड कैडेट आरुषि के अद्वितीय अनुशासन, सच्ची निष्ठा एवं कड़ी मेहनत का परिणाम है। एनसीसी का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलना वास्तव में एक गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार एनसीसी स्टाफ के समर्थन, मार्गदर्शन और क्षेत्र में दिखाए गए निरंतर समर्पण का प्रमाण है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रतिवर्ष एक उत्कृष्ट कैडेट को दिया जाता है।
कुवि कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल ने कहा है कि आरुषि की कड़ी मेहनत और समर्पण ने सभी के समक्ष एक आदर्श स्थापित किया है जो दूसरों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगा। यह पुरस्कार न केवल सीनियर अंडर ऑफिसर आरुषि की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह एनसीसी के मूल्यों और आदर्शों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
गौरतलब है कि विभिन्न कॉलेजों के कैडेट्स इस चयन प्रक्रिया में भाग लेते हैं, जिसमें एक व्यापक परीक्षा, ड्रिल टेस्ट, मैप रीडिंग टेस्ट, वेपन टेस्ट और अंत में कर्नल के साथ साक्षात्कार शामिल है। सीनियर अंडर ऑफिसर आरुषि ने एएनओ, सीटीओ और एनसीसी स्टाफ के मार्गदर्शन में अद्वितीय रूप से अनुशासन और निष्ठा का प्रदर्शन किया है। इस मौके पर कर्नल हरप्रीत सिंह व सीटीओ डॉ. रितु सैनी मौजूद रहे।