आज़मगढ़: मारपीट के मामले में तमंन्चा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


थाना- कप्तानगंज

1.पूर्व की घटना /इतिहास का विवरण- दिनांक 16.06.2021 को आवेदक श्री रामदेव केवट S/O लोचन केवट ग्रा0 व पो0 कुसमहरा थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि दिनांक 13.06.21 की रात्रि लगभग 9.30 बजे मैं आपने घर सोने जा रहा था कि जैसे चारपाई पर बैठा , ठीक उसी समय प्रमोद तिवारी उर्फ छोटकई S/O केदार तिवारी एवम् उसका भतीजा आलोक तिवारी S/O स्व0 विनोद तिवारी आये और जान से मारने को नियत से उक्त दोनो लोगों ने क्रमशः एक के बाद एक मेरे उपर कट्टे से फायर किया । फायर के समय विजली जल रही थी और प्रार्थी चारपाई से नीचे जमीन पर लेटकर जान बचाया जिससे इन लोगों का निशाना चूक गया और प्रार्थी की जान बच गयी । इसके पूर्व प्रमोद तिवारी द्वारा मुझे गोली मारने की धमकी हेतूगंज बाजार जाते समय रास्ते में रोककर दी गयी थी जिससे प्रार्थी एवं प्रार्थी का परिवार दहशत में है । प्रमोद तिवारी इसके पहले दिनांक 05.05.2021 को थाना अहरौला में गांव के हमारे करीबी पूर्व प्रधान पति श्री श्याम बहादुर सिंह को भी अपने पूरे गैंग के साथ जान से मारने की नियति से जानलेवा हमला किया था जिसमें इनके एवं गैंग के लोगों पर निम्न धाराओं में 147/148/307/308/323/441/427/504/505 थाना अहिरौला में FIR पंजीकृत हुआ है । प्रार्थी श्याम बहादुर सिंह का बहुत ही करीबी है एवम् हमेसा उनके साथ रहता है जिसके कारण प्रार्थी को निशाना बनाया जा रहा है । इसके अलावा प्रमोद तिवारी के उपर पहले से ही 302,307, अपहरण , छिनैती जैसे कई मुकदमें पंजीकृत हैं तथा कई मुकदमें में प्रमोद तिवारी सजायाफ्ता है । महोदय प्रमोद तिवारी तथा गैंग के लोगों द्वारा लगातार यह धमकी भेजी जा रही है कि जब तक श्यामबहादुर सिंह एवं मुझे जान से मार नही लेंगे तब तक हाजिर नही होंगे । अतः श्रीमान् जी से सादर निवेदन है कि उक्त लोगों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज करते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 91/2021 धारा 307/506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना संपादित की जा रही है ।
मु0अ0सं0 91/2021 धारा 307/506 भादवि थाना कप्तानंगज से सम्बन्धित अभियुक्त प्रमोद तिवारी उर्फ छोटकई पुत्र केदार तिवारी ग्राम कुसमहरा थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ़ द्वारा दिनांक 25.04.2022 को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर लिया गया । मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के क्रम में अभियुक्त प्रमोद तिवारी उपरोक्त का मा0 न्यायालय से पी0सी0आर0 प्राप्त कर उ0नि0 विशाल चक्रवर्ती मय हमराहियान द्वारा आज दिनांक 05/05/2022 को मु0अ0सं0 91/2021 धारा 307/506 भा0द0वि0 थाना कप्तानगंज आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त प्रमोद तिवारी पुत्र केदार नाथ तिवारी ग्राम कुशमहरा थाना कप्तानगंज जो अन्दर जेल में निरूद्ध था को मजिस्ट्रेट न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेट कोर्ट नं0 11 आजमगढ़ के आदेश दिनांक 4/05/2022 द्वारा पुलिस कस्टडी रिमाण्ड दिनांक 05/05/22 को समय 10.00 बजे से 16.00 बजे तक का (छ: घण्टे का) प्राप्त हुआ अभियुक्त ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए कट्टा व कारतूस जो घटना में प्रयुक्त हुआ है की बरामदगी हेतू जिला कारागार आजमगढ़ से लेकर अभियुक्त प्रमोद तिवारी उपरोक्त को नियमानुसार लेकर अभियुक्त के बताये हुए रास्ते से हमराही का0 नित्यानन्द सिंह व का0 विवेक यादव के मय सरकारी वाहन से रवाना होकर चलकर ग्राम कुशमहरा पहुचां जहां अभियुक्त ने नहर के किनारे गाड़ी रूकवायी जहां पर का0 नित्यानन्द को भेजकर गवाहन लेने का प्रयास किया गया परन्तु अभियुक्त के डर से कोई भी गवाह नही आया एसी परिस्थिती में समक्ष हमराही कर्मचारीगढ़ अभियुक्त गाड़ी से उतार एक आगे आगे चलकर अरूण सिंह के पुराने कमरे के खण्डहर में से एक झिल्ली में रखा समान उठाया झिल्ली में से अभियुक्त ने एक अदद तमंचा व दो अदद जिदा कारतूस निकालकर दिखाया तथा बताया की इसी तमंचे से मैने दिनांक 13.06.21 की रात्री मे रामदेव केवट पर जान से मारने की नियत से फायर किया था जिसमे वह बच गया था अभियुक्त द्वारा बरामद कराये गये तमंचे कारतूस का हुलिया इस प्रकार है तमंचा .315 वोर जिसकी नाल छः अंगुल, बाडी 5 अंगुल लोहे की बट चार अंगुल लोहे की जिसमे दोनो तरफ लकड़ी का चाप लगा जिसके दोनो तरफ रिपिट लगी है टैगर व ट्रिगर गार्ड लगा हुआ है हैमर पिन लगा हुआ है नाल को खोलने व जोड़ने के लिए स्प्रिंग दार बटन लगा हुआ है। कारतूस का हुलिया कारतूस .315 बोर का रंग पिला है जिसके पेदे पर KF 8 MM लिखा है। अभियुक्त द्वारा कट्टा व कारतूस नाजायज की बरामदगी के आधार पर उसके विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अपराध बनता है। अतः इस अभियोग मे भी अभियुक्त को जुर्म बताकर 12.05 हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामद माल तमंचा .315 वोर व 2 अदद कारतूस .315 बोर को कब्जा पुलिस में लेकर एक कपड़े में रखकर सील सर्वमोहर किया गया । फर्द दाखिला के आधार पर मु0अ0सं0 104/2022 धारा 3/25 A Act दिनांक घटना 05.05.2022 समय 12.05 बजे घटना स्थल अरूण सिंह के पुराने कमरे के खण्डहर में वहदग्राम कुशमहरा व फासला 12 किमी पश्चिम वादी राज्य द्वारा उ0नि0 श्री विशाल चक्रवर्ती थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ बनाम प्रमोद तिवारी पुत्र केदार नाथ तिवारी निवासी कुशमहरा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया । तत्पश्चात नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पुनः अभियुक्त को जिला कारागार हेतु रवाना किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 104/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कप्तानगंज आजमगढ़ ।
अपराधिक इतिहास- आपराधिक इतिहास क्रमवार निम्नलिखित है –
1 मु0अ0सं0 104/22 धारा 3/25 A Act कप्तानगंज आजमगढ़।
2 मु0अ0सं0 84/22 धारा 174A IPC कप्तानगंज आजमगढ़।
3 मु0अ0सं0 91/21 धारा 307/506 IPC कप्तानगंज आजमगढ़।
4 मु0अ0सं0 127/19 धारा 307, 504 भादवि कप्तानगंज आजमगढ़ ।
5 मु0अ0सं0 NIL/19 धारा 3(1) गुण्डा एक्ट कप्तानगंज आजमगढ़ ।
6 मु0अ0सं0 362/17 धारा 379, 352, 307, 506 भादवि कप्तानगंज आजमगढ़ ।
7 मु0अ0सं0 933/11 धारा 307 भादवि कप्तानगंज आजमगढ़ ।
8 मु0अ0सं0 922/11 धारा 364, 506 भादवि कप्तानगंज आजमगढ़ ।
9 मु0अ0सं0 401/10 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट कप्तानगंज आजमगढ़ ।
10 मु0अ0सं0 279/10 धारा 307, 506 भादवि कप्तानगंज आजमगढ़ ।
11 मु0अ0सं0 3630/05 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट कप्तानगंज आजमगढ़ ।
12 मु0अ0सं0 339/05 धारा 8/20 NDPS ACT कप्तानगंज आजमगढ़ ।
13 मु0अ0सं0 338/05 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कप्तानगंज आजमगढ़ ।
14 मु0अ0सं0 337/05 धारा 307 भादवि व 7 CLA ACT कप्तानगंज आजमगढ़ ।
15 मु0अ0सं0 574/04 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कप्तानगंज आजमगढ़ ।
16 मु0अ0सं0 502/04 धारा 394,307,302,120बी भादवि कप्तानगंज आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
(PCR पर) अभियुक्त प्रमोद तिवारी उर्फ छोटकई पुत्र केदार तिवारी ग्राम कुसमहरा थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ़ ।
बरामदगी –
एक अदद तमंचा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
पी0सी0आर0 पर लाने वाले पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 विशाल चक्रवर्ती का0 नित्यानंद सिंह का0 विवेक यादव थाना कप्तानगंज आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Thu May 5 , 2022
थाना बिलरियागंजवांछित अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक 04.05.2022 को वादी श्री सूर्यभान चौहान पुत्र स्व0 दुईज सा0 हरखपुर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ द्वारा मारपीट कि शिकायत कि गयी जिसके आधारा पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 82/2022 धारा 147/148/149/452/323/504/506/308 भा0द0वि0 बनाम (1) संतलाल चौहान पुत्र स्व0 परदेशी 2. सुनील कुमार पुत्र संतलाल , […]

You May Like

advertisement