लालकुआं: अवैध लीसा निकासी के विरुद्ध कार्यवाही,

*तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी द्वारा वन उपज की अवैध लीसा निकासी के विरुद्ध कार्यवाही।

लोकेशन,लालकुआं
रिपोर्टर, जफर अंसारी

लालकुआं प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग श्री संदीप कुमार के निर्देशन में डौली रेंज लालकुआं ने अवैध रुप से लीसा तस्करी कर रहा एक वाहन ट्रक को किया सीज़ लालकुआ बरेली नेशनल हाइवे पर बहुमूल्य वन संपदा लीसा का अवैध अभिवहन करने पर एक ट्रक पंजीकरण नंबर UK 06 CB 7514 को शांति पुरी वन वैरियर से 2 km आगे गोकुल नगर पर पकड़ लिया तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। प्राथमिक जाँच में यह सामने आया है कि यह ट्रक जो बिना बैध अनुज्ञा के जिसमें वन उपज लीसा के 380 टीन लगभग 65 कुंटल लीसा भरा पाया गया , का अवैध अभिवहन किया जा रहा था। वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गए। उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज लीसा जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 15 लाख रूपये का आकलन किया गया है के प्रकरण की विस्तृत जाँच की जा रही है, प्रारंभिक स्तर पर हल्द्वानी मार्ग से पहाड़ के जंगलों से वन उपज लीसा का अवैध अभिवहन किए जाने की जानकारी हो रही है। प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है।

बाइट_ डिप्टी रेंजर मनोज जोशी

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: दीपावली पर आपात स्थिति से निपटने के लिए 108 एबुलेंस मुस्तैद, 272 हाई अलर्ट पर,

Mon Oct 24 , 2022
देहरादून: दीपावली पर किसी भी आपात स्थिति में जरूरतमंदों की मदद के लिए 108 एंबुलेंस मुस्तैद रहेगी। इसकी तैयारियों के संदर्भ में आपातकालीन सेवा 108 के महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स) अनिल शर्मा ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि दीपावली के दिन प्रदेशभर में तैनात सभी 272 एंबुलेंस को […]

You May Like

advertisement