आज़मगढ़: भारत विकास परिषद की आदर्श शाखा ने मनाया राखी का त्यौहार

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

भारत विकास परिषद की आदर्श शाखा ने मनाया राखी का त्यौहार।

आजमगढ़। रक्षाबंधन हिन्दुओं का महत्वपूर्ण पर्व है, जो भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है। भारत के अलावा भी विश्व भर में जहाँ पर हिन्दू धर्मं के लोग रहते हैं, वहाँ इस पर्व को भाई बहनों के बीच मनाया जाता है। इस त्यौहार का आध्यात्मिक महत्व के साथ साथ ऐतिहासिक महत्त्व भी है। इसी क्रम में भारत विकास परिषद की आदर्श शाखा ने जिलाध्यक्ष छाया अग्रवाल के नेतृत्व में पूर्ण निर्धारित संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत आठवें कार्यक्रम को करते हुए चंडेस्वर स्थित जिला कारागार के कैदी भाइयो और नगर कोतवाली के पुलिस कर्मी भाईयो और सिविल चौराहे पर रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों को तिलक कर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राखी का त्यौहार मनाया। शाखा की जिलाध्यक्ष छाया अग्रवाल ने कहा कि राखी का त्यौहार हमे यह एहसाह दिलाता है की भाई बहन का रिश्ता बहुत ही पवित्र रिश्ता है। ऐतिहासिक गाथा के अनुसार सन 1535 के आस पास की इस घटना में जब चित्तोड़ की रानी कर्णावती को यह लगने लगा कि उनका साम्राज्य गुजरात के सुलतान बहादुर शाह से नहीं बचाया जा सकता तो उन्होंने हुमायूँ, जो कि पहले चित्तोड़ का दुश्मन था, को राखी भेजी और एक बहन के नाते मदद माँगी। हालाँकि इस बात से कई बड़े इतिहासकार इत्तेफाक नहीं रखते, जबकि कुछ लोग पहले के हिन्दू मुस्लिम एकता की बात इस राखी वाली घटना के हवाले से करते हैं। शाखा की सभी सदस्यो ने मिलजुल कर इस त्यौहार को मनाया। इस अवसर पर आराधना अग्रवाल, वैशाली रस्तोगी, रेखा अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल आदि मौजूद रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले में आन बान शान से 11 से 17 अगस्त तक हर घर लहराएगा तिरंगा

Fri Aug 12 , 2022
*समूह की महिलाओं ने अब तक 35 हजार तिरंगे तैयार किये, बनाने का काम जारी* *जिला से लेकर ग्राम पंचायत में स्टाल लगाकर किया जा रहा झंडे का वितरण* *समूह की महिलाओं को झंडा निर्माण और राखी बनाने से मिला रोजगार* जांजगीर-चाम्पा 12 अगस्त 2022/ आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर […]

You May Like

advertisement