अपर आयुक्त श्री के एल चौहान बने सारंगढ़ के कलेक्टर

कमिश्नर कार्यालय में दी गई बिदाई

बिलासपुर,05 जनवरी 2024/ कमिश्नर कार्यालय में अतिरिक्त आयुक्त श्री केएल चौहान को प्रशासनिक फेरबदल के तहत सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का कलेक्टर बनाया गया है। नई पदस्थापना पर कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा अपर आयुक्त श्री केएल चौहान को बिदाई दी गई।

   बिदाई समारोह में कमिश्नर श्री केडी कंुजाम ने उनके बारे में कहा कि वे बेहद सौम्य हैं और हर विषय में उनका ज्ञान व्यापक है। उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री चौहान ने कहा कि बिलासपुर संभाग के अपर आयुक्त के रूप में कार्य करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा। अगर टीम अच्छी मिलती है तो काम भी अच्छे ढंग से कर सकते हैं। यहाँ के स्टाफ़ ने अच्छा काम किया और इस दौरान मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला। कमिश्नर कार्यालय की ओर से श्री चौहान को शॉल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव करेंगे शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

Fri Jan 5 , 2024
बिलासपुर,05 जनवरी 2024/ उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव आज 5 जनवरी को 67वीं राष्ट्रीय बेसबाल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समापन समारोह बहतराई स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। श्री साव इस अवसर पर विजेता खिलाड़ी एवं टीमों को पुरस्कार वितरण भी करेंगे। […]

You May Like

advertisement