Uncategorized

17 किलो का टयूमर निकालकर आदेश अस्प्ताल ने बचायी किशोरी की जान

17 किलो का टयूमर निकालकर आदेश अस्प्ताल ने बचायी किशोरी की जान

कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक : उत्तर प्रदेश की 17 वर्षीय लडक़ी को आदेश अस्पताल मोहड़ी में की गई एक जटिल और लंबी सर्जरी के बाद नई जिदंगी मिली है। चिकित्सकों ने उसके पेट से 17 किलोग्राम वजनी ठोस डिम्बग्रंथि ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटा दिया। किशोरी कई अस्पतालों में इलाज के लिए भटकने के बाद अदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंची जहां विशेषज्ञ टीम ने इस चुनौतीपूर्ण सर्जरी को अंजाम दिया। आदेश के अनुभवी चिकित्सक डा. रिपुदमन सिंह लुबाना, डा. सुंजोत कौर और स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मोनिका जुत्शी ने मिलकर यह सफल सर्जरी की और 17 किलो का यह विशाल ठोस ट्यूमर निकाला गया जिसे मैराथन प्रक्रिया सशक्त प्रयास बताया गया। ऑपरेशन के दौरान रोगी को स्थिर रखने में एनेस्थीसिया टीम डा. रीचा, डा. अमनदीप, डा. शिलागा और डा. रुशल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सर्जरी के बाद मरीज ने बेहद अच्छी रिकवरी की और अब उसे सफलतापूर्वक छुट्टी दे दी गई है। आदेश अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा यह सर्जरी प्रत्यक्ष प्रमाण है कि आदेश अस्पताल आधुनिक संरचना के साथ हर प्रकार की जटिल सर्जरी करने में पूरी तरह सक्षम है। हमारी टीमों ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और इस युवा मरीज को जीवन का नया अवसर दिया है। इतने बड़े कैंसर ग्रस्त टयूमर को सफलतापूर्वक हटाना न केवल मरीज और उसके परिवार के लिए राहत और आशा लेकर आया है, बल्कि अदेश अस्पताल की पहचान को भी उच्च जोखिम वाली सर्जरी में अग्रणी संस्था के रूप में सुदृढ़ करता है। अस्पताल के एम.डी. डा. गुणतास गिल ने कहा कि यह सफलता अस्पताल की आधुनिक सुविधाओं और अनुभवी डाक्टरों की दक्षता का प्रमाण है।
सफल आप्रेशन के बाद किशोरी के साथ चिकित्सकों की टीम ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel