अपने अपने कामों से लौटने के बाद रात में टूटी फूटी पुलिया को क्या दुरुस्त

अपने अपने कामों से लौटने के बाद रात में टूटी फूटी पुलिया को क्या दुरुस्त
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वार्ड 10 बड़ी बिहार नूरी मस्जिद के निकट लगभग 3 वर्षों से टूटी फूटी और बदहाल थी,कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिया ठीक न हुई, कई बार रात के अंधेरे में बाइक सवार गिरकर चुटैल होते रहते थे,जब कोई सुनवाई नही हुई तब बड़ी बिहार के लोग जागरूक होकर एकजुट हुए सभी ने आपस में मिलकर निर्णय लिया और मोहल्ले के लोगों ने आपस में चन्दा कर रात में मोहल्ले वालों और राहगीरों की दिक्कतों को दूर करने के लिये पुलिया का बना दी,ताकि लोग गिरकर चुटैल न हो।यह कार्य रात 9 बजे से शुरू होकर देररात डेढ बजे तक पूरी पुलिया बन गई, इस जागरूक कार्य से मोहल्ले वालों को बड़ी राहत मिली।मोहल्ले के रहने वाले नजमुल एसआई खान ने बताया कि पुलिया जर्जर होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था,लोगों की परेशानी को दूर करने के लिये सभी ने मिलजुलकर लोगों को राहत देने लिये पुलिया दुरुस्त की।
विशेष सहयोग में शाहिद खान सेबू, तहसीन लाला, जाहिद खान,सीबू, जफर खान, फैसल घोसी, आरिफ खान, तनवीर उर रहमान, आरिफ नाती, सय्यद इरशाद अली, मोसीन खान, दानिश नाती, मुशाहिद सलमानी, व अन्य मोहल्ले वालों ने सहयोग किया।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने बड़ी बिहार के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि हर नागरिक को अपनी समस्याओं के लिये जागरूकता होना चाहिए,एकजुट होने से सभी समस्याओं का हल होता है।