अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा गर्मियों में चलाएगा पशु पक्षियों के लिए अभियान

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा गर्मियों में चलाएगा पशु पक्षियों के लिए अभियान।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा करेगा पशु-पक्षियों के लिए की दाना पानी की व्यवस्था।
कुरुक्षेत्र, 24 मार्च : अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा हरित कुरुक्षेत्र अभियान के तहत बीज वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके बाद गर्मी के मौसम को देखते हुए अब गांवों में तथा शहर कस्बों में पशु पक्षियों के लिए भोजन व पानी का प्रबंध किया जाएगा। इस के लिए समाज के सहयोगी लोगों का भी साथ लिया जाएगा। सिंगला ने कहा कि संस्था के सदस्य ऐसी जगहों एवं पेड़ों को सुनिश्चित कर रहे हैं जहां अधिक पक्षी रहते हैं। ऐसे पेड़ों पर कसोरा लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज के भागदौड़ के जीवन में हम अपनी ही जरूरतों की जद्दोजहद में परेशान हैं। हमें थोड़ा समय बेजुबान पशु पक्षियों के लिये भी निकालना चाहिए। मार्च-अप्रैल तथा मई जून गर्मी से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। ऐसे मे बेजुबान पशु पक्षी भोजन और पानी की तलाश में दम तोड़ दे रहे हैं। समाज के लोगों को बेजुबान पशु पक्षियों की मदद के लिए आगे आने चाहिए। इससे हमारे साथी और हमारी टीम ने निर्णय लिया है कि हम हर वर्ष गर्मी के मौसम में यह अभियान युद्ध स्तर पर अभियान चलाएंगे। सिंगला ने लोगों से भी अपील की है कि वे भी इन बेजुबान पशु पक्षियों की मदद के लिए आगे आएं और उनके लिए भोजन व पानी का इंतजाम करें। इस अवसर पर मुनीश मित्तल, कपिल मित्तल, प्रमोद बंसल, जंग बहादुर सिंगला, विजय गर्ग, अशोक गर्ग, अजय गुप्ता, नरेश सिंगला, मंजू सिंगला, पिंकी जैन, सचिन, मनोज कुमार इत्यादि रहे।
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला।