अजमेर: जन सेवा समिति,अजयमेरू सेवा समिति,व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में आयोजित सर्वधर्म प्रतिनिधियों द्वारा रक्षा बंधन कार्यक्रम

ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली
अजमेर 11 अगस्त 2022 प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज परिसर में गुरूवार को जन सेवा समिति,अजयमेरू सेवा समिति,व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में आयोजित सर्वधर्म प्रतिनिधियांे द्वारा रक्षा बंधन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बौद्व मठठ अजमेर गौतम नगर के गुणवन्त राहुल सुमन छावड ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि परमात्मा का प्यार पाने के लिए हमको उसकी बनाई गई कायनात से स्नेह करना होगा।गुणवन्त ने कहा कि यह ही महात्मा गौतम बुद्व ने सबको संदेश दिया।जन सेवा समिति के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज और जगत पिता ब्रम्हा जी की नगरी अजमेर पुष्करराज से विश्व के लोगो को हम पिछले 25 वर्ष से कौमी एकता का संदेश देते है ताकि भाईचारा व सदभावना कायम रहे।मुस्लिम समुदाय के बद्वरूद्वीन कुरेशी ने ख्वाजा मुईनुद्वीन चिश्ति के विश्व के लोगो को प्यार व भाईचारे के संदेश को बताया।परशुराम सेना के अजमेर के जिलाध्यक्ष पण्डित दामोदर दाधीच ने बताया कि सृष्टि को चलाना वाला एक ही परमात्मा है उनकी भाषा मे ंउसे ठाकुर जी की कृपा से ही सब कुछ होना बताया।सरदार बलबीर सिंह एवं विक्की दुआ ने गुरू नानक देव जी का सारी दुनिया के लिए एक ही भाईचारे का संदेश और एक ही पिता की हम सबको संतान बताया।प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने किसी को भी और किसी भी धर्म के लोगो को अपने से हीन नही समझने की सीख दी।अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी,व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी,पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के राधाकिशन दौलतानी,कन्हैया लाल गंगवानी आदि ने सर्वधर्म प्रतिनिधियो का माल्यार्पण करके,दुपटटा पहनाकर,और साहित्य प्रदान करके सम्मानित भी किया।सबने एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर कौमी एकता एवं भाईचारे की मिसाल प्रस्तुत की।सबका आभार व्यक्त भागचन्द दौलतानी ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर हर हाथ झंडा, हर घर तिरंगा नारे के साथ अमृत महोत्सव के अवसर पर विकासखंड कोयलसा में निकाली गई झंडा रैली

Thu Aug 11 , 2022
आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर हर हाथ झंडा, हर घर तिरंगा नारे के साथ अमृत महोत्सव के अवसर पर विकासखंड कोयलसा में निकाली गई झंडा रैली विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा में आज अमृत महोत्सव के अवसर पर झंडा रैली निकाली गई। झंडा […]

You May Like

advertisement