आलापुर अम्बेडकर नगर: महर्षि नागा बाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर काॅलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

महर्षि नागा बाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर काॅलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

आलापुर (अम्बेडकर नगर) | जनपद के विकासखण्ड जहाँगीरगंज में स्थित महर्षि नागा बाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर कालेज जेठांस कादीपुर सरयूनगर अम्बेडकर नगर में पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाय गया। स्कूली बच्चों ने शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार भेंट कर आर्शीवाद लिया। बताया गया कि शिक्षक का कार्य सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं,बल्कि दिए जा रहे ज्ञान को अपने आचरण में उतारना भी है। क्योंकि गुरू अंधकार से प्रकाश की ओर मार्ग प्रशस्त करता है।महर्षि नागा बाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर कालेज के प्रबन्धक ओंकारनाथ सिंह ने बच्चों को शिक्षक दिवस पर संस्कारवान चरित्रवान रहते हुए अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा दी। कहा कि बच्चे सिर्फ शिक्षक के क्रिया कलापों का ही अनुकरण न करें, वरन उनके व्यक्तित्व व विचारों को भी जीवन में आत्मसात करें। नि:संदेह यही आपको अपने शिक्षक के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी। प्रधानाचार्य कौशलेंद्र त्रिपाठी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय प्रबंधक और माता-पिता की अवहेलना न करना, समय की महत्ता, उचित खान पान पर जोर दिया। इस मौके पर विकास तिवारी,अभय सिंह,अमन सिंह,रमेशमणि त्रिपाठी,सत्यप्रकाश तिवारी,जितेंद्र प्रजापति,सुरेंद्र कुमार,शैलेंद्र तिवारी,नीलम मिश्रा,सिम्पल तिवारी,मंजू प्रजापति,रानू पाण्डे,प्रियंका कुमारी,रजनी कसौधन,प्रिया पाण्डे,अनीता तिवारी,स्नेहा तिवारी,खुशी तिवारी,शानू तिवारी,रामा देवी,विशाल सैनी,कन्हैया यादव,राम प्रसाद सहित आदि लोग शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर :गोल्डेन कार्ड अभियान के दौरान सक्रिय सहयोग करने वाले 16 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश राज्यपाल माननीया आनंदीबेन पटेल द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र

Tue Sep 5 , 2023
अंबेडकर नगर । श्रीमती आनंदीबेन पटेल माननीय राज्यपाल महोदया, उ0 प्र0 द्वारा जिला चिकित्सालय में 20 क्षयरोगियों को पोषण किट वितरित किया गया।आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत महोदया द्वारा 20 आयुष्मान लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड तथा 78 लाभार्थियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गोल्डेन कार्ड प्रदान किया गया। दिनांक 01 […]

You May Like

Breaking News

advertisement