अखिल भारतीय अ.जा.,ज. जा. रेल कर्मचारी संगठन चाम्पा ब्रांच द्वारा अ.जा. आयोग के नवनियुक्त सदस्य रमेश पैगवार का किया गया सम्मान

जांजगीर:- छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के नव नियुक्त सदस्य रमेश पैगवार के निवास पहुँचकर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जन जाति रेल कर्मचारी संगठन चाम्पा ब्रांच के अध्यक्ष बलराम रात्रे, उपाध्यक्ष चंद्रिका बर्मन, संतकुमार टंडन, सचिव सुरेश पैगवार, कोषाध्यक्ष कुंजबिहारी लहरे एवं सदस्यों द्वारा किया गया सम्मान।
दो दिवस पूर्व ही रमेश पैगवार जी द्वारा आयोग के सदस्य का पदभार ग्रहण किया गया, शपथ समारोह रायपुर में डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य एवं माननीय डॉ. शिव कुमार डहरिया जी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन नगरीय निकाय एवं विकास विभाग के अध्यक्षता में हुआ, जिसमें नवनियुक्त आयोग के अध्यक्ष श्री के. पी. खांडे के साथ आयोग के सदस्य रमेश पैगवार एवं अन्य दोनों सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया एवं गरिमामयी समारोह में भारतीय संविधान में उल्लेखित अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य के लिए उल्लेखित कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु शपथ लिया जिसमें अतिरिक्त महाधिवक्ता मीना शास्त्री, महापौर निर्मल कोसरे आयोग के उपाध्यक्ष पदमा मनहर, श्रीमती शकुंन डहरिया सहित जनप्रतिनिधि, निगम, मंडल के पदाधिकारी अनुसूचित जाति आयोग के अधिकारी पार्षद गण के साथ नागरिक गण भारी संख्या में उपस्थित हुए थे| रमेश पैगवार की अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त होने पर प्रदेश भर से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जन जाति रेल कर्मचारी संगठन के महामंत्री प्रभात पासवान बिलासपुर जोन, शिवमंगल जी अध्यक्ष बिलासपुर डिवीजन एवं सदस्यों ने शुभकामना संदेश भेजा है साथ ही चाम्पा ब्रांच के अध्यक्ष बलराम रात्रे, उपाध्यक्ष चंद्रिका बर्मन, सतकुमार टंडन, सचिव सुरेश पैगवार, कोषाध्यक्ष कुंजबिहारी लहरे, राजेश कंवर, लाला बंजारे, तिरीथराम, एस पी बर्मन, अखिलेश्वर कंवर, हरप्रसाद ध्रुव, राजकुमार सांडे, अजय महिपाल के साथ साथ अकलतरा, नैला, चाम्पा, बाराद्वार, सक्ती आदि सभी स्टेशन के अधिकारी, कर्मचारियों ने शुभकामना संदेश भेजा है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सूर्यांश ग्रामीण भ्रमण अभियान का प्रथम चरण 08 अक्टूबर को सीपत से

Wed Nov 9 , 2022
सीपत क्षेत्र के ग्यारह मार्गों में 90 से अधिक ग्रामों में विद्यार्थियों को देंगे मार्गदर्शन जांजगीर:- "सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति" द्वारा "सूर्याश ग्रामीण प्रतिभा खोज, शिक्षा से सामाजिक एकता एहसास महाअभियान एवं वृहद कैरियर मार्गदर्शन के प्रथम चरण का शुभारंभ 08 अक्टूबर को बिलासपुर जिले के सीपत से ग्यारह मार्गों […]

You May Like

Breaking News

advertisement