रीवा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के समस्त ओबीसी एससी एसटी के छात्र छात्राएं तीन साल से लगातार वंचित है स्कॉलर सिप से वंचित होने का मुख्य कारण यह

रीवा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के समस्त ओबीसी एससी एसटी के छात्र छात्राएं तीन साल से लगातार वंचित है स्कॉलर सिप से वंचित होने का मुख्य कारण यह

स्टेट हेड /राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश..8889284934

हायर एजुकेशन भोपाल और अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारियों के द्वारा समय पर डाटा अपलोड नही किया गया था जिसके कारण से छात्र शुभम प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में समस्त छात्र छात्रा* स्कालर सिप से वंचित है जिसमे सभी छात्रों के द्वारा विगत कई महीनो से कुलपति महोदय रीवा कलेक्टर महोदय रीवा संभाग कमिश्नर महोदय एवं भोपाल हायर एजुकेशन के कमिश्नर महोदय जी उच्च शिक्षा विभाग बल्लभ भवन भोपाल मुख्य सचिव केसी गुप्ता मुख्य मंत्री को भी पत्र उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र महा माहिम राज्य पाल महोदय जी को भी पत्र छात्रों के द्वारा लिखा जा चुका है और संबंधित अधिकारी से सभी छात्र मिले भी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है
देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का रीवा आगमन हो रहा है जिससे मध्य प्रदेश के विकाश के लिए कई सौगात देगे लेकिन छात्रों को क्या* देगे जो योजना बनी हुई है उसी को नाही दे पा रहे है या फिर उनके द्वारा दिया जाता है तो उसमे जो भी अधिकारी *गड़बड़ी कर रहे है तो क्यू आज तक उन अधिकारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही नही की गई रीवा कलेक्टर महोदय के द्वारा एवं *रीवा कमिश्नर साहब के द्वारा और मुख्य मंत्री जी के द्वारा क्या कर रहे है ये अधिकारी कुर्सी में बैठे हुए सभी छात्र छात्राएं आप से सवाल पूछते है*
क्या आप के रीवा आगमन के बाद बाद रीवा के छात्रों की समस्या का निराकरण किया जाएगा या फिर उसी तरह से जानता को दिखावे के लिए* भाषण दे कर चले जाए मोदी और शिवराज जी छात्रों के ( मामा) या फिर छात्रों के द्वारा अपना हक मागने पर उनके ऊपर उल्टा कार्यवाही की जाएगी लाठिया बरसाईं जाएगी फिर तो हक मगने पर पुलिस कोआगे कर के लाठिया बरसाईं जाति है

या फिर अध्यन रत्न छात्रों को अपने हक की बात करने पर उनके ऊपर फेल करने य परीक्षा में ना बैठने देने का दबाव दिला कर उनको चुप करा देगे क्यू छात्रों के साथ हर तरह की सडयंत्र रचे जा रहे है*
सभी छात्रों के द्वारा देश के प्रधान मंत्री जी से एवं मुख्य मंत्री जी से आग्रह है की छात्रों के हित में निर्णय लिया जाए

देखना यह होगा की जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय और भोपाल प्रशासन और सरकार छात्रों के भविष्य को देखते हुए क्या निर्णय लेती है क्यू की सभी छात्र छात्राएं स्कॉलर सिप के दम में पड़ने वाले छात्र छात्राएं है गरीब परिवार के घर से तालुक रखने वाले सभी छात्र है*
तत्काल प्रभाव से छात्रों के हित में मध्य प्रदेश सरकार तक आवाज को पहुंचने का कार्य जिला प्रशासन रीवा जिला कलेक्टर मैडम जी द्वारा छात्रों के साथ बैठ कर छात्रों की समस्या को सुना जाए*
जिला प्रशासन से छात्रों का आग्रह की जिला छात्रों की समस्या को देखते हुए पीड़ित छात्रों के साथ स्कॉलर सिप से संबंधित अधिकारियों के साथ में मीटिंग रखे और निराकरण किया जाए शिवराज सिंह चौहान से छात्रों को मिलवाने का समय 10 मिनट का समय आवंटित करवाए जिला प्रशासन और रीवा संभागीय प्रशासन से आग्रह है सीएम साहब से छात्रों को मिलवाया जाए
अवधेश प्रताप सिंह विश्विद्यालय एवं हायर एजुकेशन भोपाल से तीनो साल का डाटा अपलोड कराने के बाद पोर्टल खुल वाकर छात्रों के फार्म को भरवाया जा सकता है और छात्रों की समस्या को निराकरण किया जा सक्ता है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: मुसलमानों को सेहरी के लिए जगाने वाले हिंदु परिवार को विधायक आलमबदी ने किया सम्मानित

Sat Apr 22 , 2023
आजमगढ़,मुसलमानों को सेहरी के लिए जगाने वाले हिंदु परिवार को विधायक आलमबदी ने किया सम्मानित 1975 में गुलाब यादव के पिता स्व. चिरकिट यादव ने रमज़ान में मध्य रात्रि के बाद मुसलमानों के घर-घर जा कर उन्हें सेहरी के लिए जगाने की परंपरा शुरू कीआपसी भाईचारे का चिराग रौशन करने […]

You May Like

advertisement