भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाने के लिए सभी तैयारियां संपूर्ण

भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाने के लिए सभी तैयारियां संपूर्ण

सभा की ओर से भगवान श्री परशुराम जी का स्वरूप किया गया जारी-पंडित हरिराम खिंदड़ी

फिरोजपुर 18 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

श्री ब्रह्मण सभा (रजि:) फिरोजपुर की बैठक हेड ऑफिस कुंदन नगर में सभा के प्रधान अमित कुमार शर्मा एडवोकेट की अगवाई में संपूर्ण हुई। जिसमे भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव मनाने से लिए कमेटियां गठित की गई स्टेज की जिमेवारी पंडित राजेश दत्ता को स्वागत कमेटी पंडित हरी राम खिंदडी पंडित एस पी शर्मा,पंडित प्रेम कुमार शर्मा को और लंगर कमेटी रमेश कुमार शर्मा और संजीव कुमार शर्मा बबल को, हवन प्रबंधन कमेटी पंडित प्रेम राजन जोशी पंडित रजनीश शर्मा को सोपी गई। जानकारी देते हुए सभा के महा सचिव पंडित हरि राम खिंदडी ने बताया की आज सभा की ओर से भगवान विष्णु के छ्टे चिरंजीवी अवतार भगवान श्री परशुराम जी का स्वरूप जारी किया गया जो निमंत्रण पत्र के साथ हर घर पहुंचाया जाएगा। उसको सभा के सरपरस्त एस पी शर्मा,सीनियर उप प्रधान पंडित प्रेम राजन जोशी हाई पावर कमेटी प्रेम कुमार शर्मा पंडित सुनील कुमार शर्मा ज्वाइंट सेक्रेटरी पंडित राजेश दत्ता उप प्रधान पंडित राम केवल तिवारी पंडित अनिल खिंदडी,पंडित अमित कुमार शर्मा प्रबंधन सचिव पंडित रविंद्र पाल शर्मा, चेयरमैन पंडित मुनीश शर्मा पंडित राजिंदर शर्मा ऑफिस सकतर पंडित अशोक कुमार शर्मा पंडित अमन शर्मा प्रेस सकतर पंडित कैलाश शर्मा कोषाध्यक्ष पंडित सूरज प्रकाश शर्मा पंडित चंद्र मोहन शर्मा पंडित मुनीश जोशी की ओर से जारी किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पवन सोंटी के हरियाणवी कथा संग्रह “पीढ़ी-दर- पीढ़ी” का दिल्ली में हुआ विमोचन

Tue Apr 18 , 2023
पवन सोंटी के हरियाणवी कथा संग्रह “पीढ़ी-दर- पीढ़ी” का दिल्ली में हुआ विमोचन। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा: छुपी संस्कृति को प्रकाश में लाता है क्षेत्रीय भाषाओं का साहित्य।अनूप लाठर बोले: पुस्तकों के रूप में लंबे समय तक सहेजा […]

You May Like

advertisement