पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के साथ – साथ जिलों के खेल मैदानों को विकसित करने मांग

पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के साथ – साथ जिलों के खेल मैदानों को विकसित करने मांग
पूर्णिया। पूर्णिया जिला सबसे पुराने जिलों में से एक है। जिला के 253 वर्ष हो चुकी है। फिर भी हमारा जिला खेलों के क्षेत्र में अभी काफी पीछे है। प्रमंडलीय मुख्यालय होने के बावजूद भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण नहीं शुरू हो पाया है। पूर्णिया जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के खेल मैदानों को विकसित करने की आवश्यकता है।
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के युवा खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों से जोड़ कर एवं खेलों के प्रति जागरूक कर नशा मुक्ति समाज बनाना है। स्वस्थ जीवन शैली के लिए आउटडोर गेम्स, इनडोर गेम्स , आउटडोर जीम, इनडोर जीम के साथ – साथ चिल्ड्रन पार्क की आवश्यकता है और जिलों में खेलों के विकास के लिए यथासंभव खेल मैदानों को विकसित करने की आवश्यकता है।
उपलब्ध संसाधनों को और अधिक विकसित कर बच्चों के स्वस्थ जीवन शैली के लिए सरकार , जनप्रतिनिधियों ,
समाज के गणमान्य नागरिक एवं प्रशासन को इस ओर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। राज्यस्तरीय चयन समिति सदस्य, बिहार टीम मैनेजर, जोनल चेयरमैन, संयोजक के साथ – साथ जिला सचिव, जिला संयोजक क्रिकेट खेलों के विभिन्न पदों की जिम्मेदारी को बखूबी संभाल चुके हरिओम झा ने सभी खेल प्रेमियों व समाजिक कार्यकर्ताओं विभिन्न खेलों को बढ़ाने में सहयोग करने के लिए आगे आने की अपील की।
ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने बताया कि विभिन्न खेलों के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, समाजिक सुरक्षा, समाजिक जिम्मेवारी, समाजिक नशा मुक्ति का बहुत बड़ा काम किया जा सकता है। हम सभी इस काम में लगे हुए हैं। कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी में स्वस्थ जीवन शैली के लिए कितनी आवश्यकता है खेल यह आईना दिखाया है। शारीरिक स्वस्थ व्यक्ति ही भविष्य में भी आने वाले बिमारियों से लड़ पाएंगे। गांवों, प्रखंड, अनुमंडल ,जिला एवं प्रमंडल स्तर पर जितने भी खेल मैदान उपलब्ध हैं। और विद्यालयों खेल मैदान को विकसित कर खेलों का माहौल विकसित करनी चाहिए।
ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने भारत सरकार, बिहार सरकार, माननीय जनप्रतिनिधियों , समाज के गणमान्य नागरिक एवं जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पूर्णिया जिलों के विभिन्न खेल मैदानों को उन खेलों के अनुरूप खेल मैदानों को विकसित करने की आवश्यकता है। जहां जितनी जमीन उपलब्ध है उसी अनुरूप उन खेलों का खेल मैदान परिसर बना दी जाए। एवं खिलाड़ियों के लिए खेल छात्रावास प्रमंडलीय मुख्यालय पर बननी चाहिए। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली युवा को बेहतरीन अवसर मिल सके।

पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय के साथ – साथ पूर्णिया अनुमंडल, बायसी, धमदाहा, बनमनखी अनुमंडल के खेल मैदानों को विकसित करने का अनुरोध:-

 (1) इंदिरा गांधी स्टेडियम। (2) इंदिरा गांधी स्टेडियम बाहरी परिसर (3) नेता जी स्टेडियम डी•एस•ए ग्राउण्ड (4) नेताजी स्टेडियम डी•एस•ए ग्राउण्ड  बाहरी परिसर (5) जिला स्कूल एकलव्य सेंटर (6) जिला स्कूल स्टेडियम (7) राजकीय गल्स॔  हाई स्कूल एकलव्य सेंटर (8) पूर्णिया काॅलेज  मैदान (9) गुलाबबाग  मेला ग्राउण्ड (10) पूलिस लाइन पैरेड ग्राउण्ड  (11) कृषि विभाग मैदान खुसकीबाग  (12) रानीपतरा स्कूल खेल मैदान के साथ - साथ विद्यालयों की मैदानों को विकसित कर बेहतर बनाया जा सकता है। इन स्थानों पर आउटडोर गेम्स, इनडोर गेम्स के साथ साथ चिल्ड्रन पार्क एवं फिटनेस उपकरण लगाया जा सकता है।
 खिलाड़ियों के अभिभावक गण अविनाश कुमार, नितिन सिंह, मो अजीज, वेदांत , गुलशन कुमार महतो, प्रियांशु सिंहा, विशाल कुमार, प्रियांशु कुमार, यश जैन, क्षेतीज, आनंद, आर्यन,  मो अफान, लक्ष्य कश्यप, हेमराज, साइन राय, अर्णव, अंश राज , बिहार गौरव, हर्ष कुमार, अभिजीत भारती , मो इजामुल, मोहम्मद अतहर आदि ने अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मांग की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प का आयोजन किया गया, VDR FOUNDATION द्वारा,

Sun Feb 26 , 2023
सागर मलिक VDR FOUNDATION द्वारा सिनर्जी हॉस्पिटल के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन 26 फरवरी 2023 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चौधरी फार्म हॉउस जी. एम. एस. रोड पर किया गया, जिसमे सिनर्जी हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर ह्रदय रोग विशेषज्ञा […]

You May Like

Breaking News

advertisement