अम्बेडकर नगर: कम प्रगति वाले ब्लॉकों के अधीक्षकों को लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान गोल्डन कार्ड न बनवाने के कारण जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

अंबेडकर नगर । 24 अगस्त 2023 को देर रात्रि जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में NIC कक्ष में आयुष्मान गोल्डन कार्ड की Google meet VC के द्वारा समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कम प्रगति वाले ब्लॉकों के अधीक्षकों को लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान गोल्डन कार्ड न बनवाने के कारण फटकार लगाई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधीक्षकों, बी पी एम, बीसीपीएम एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों को हिदायत दी गई कि वह अपने संबंधित फूड इंस्पेक्टर्स को कोटेदारों के लिए, एडीओ पंचायत को पंचायत सहायकों के लिए, बाल विकास परियोजना अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए एवं स्वयं अपनी आशाओं एवं सी एच ओ से कोऑर्डिनेटर करते हुए सभी उपकेंद्रों पर पंचायत भवनों पर एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिकतम गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें, इस कार्य में अगर कोई सी एच ओ, आशा संगिनी आशा अथवा कोई कर्मचारी कार्य में सहयोग न कर रहा हो तो उसे खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त स्वास्थ्य के अधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉकों में जाकर मॉनिटरिंग एवं सायंकालीन इसकी रिपोर्ट करने को कहा गया है।
समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीसीपीएम एवं आयुष्मान भारत से जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला इनफॉरमेशन सिस्टम मैनेजर एवं जिला शिकायत मैनेजर उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: शफाऊर रहमान जद यू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य मनोनित

Sat Aug 26 , 2023
शफाऊर रहमान जद यू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य मनोनितअररियासदर प्रखंड स्थित चंदर्देई पंचायत निवासी नसीमुर रहमान के पुत्र शफाउर रहमान उर्फ लड्डू को पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड का प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति का सदस्य मनोनित किया गया है। पार्टी के […]

You May Like

Breaking News

advertisement