अम्बेडकर नगर: डॉ दीपक मौर्य को ‘विश्व युवा कौशल दिवस 2022’ के अवसर पर फ्लूइड मैकेनिक्स में अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित

आलापुर (अम्बेडकर नगर) थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर कादीपुर निवासी डॉ दीपक मौर्य को ‘विश्व युवा कौशल दिवस 2022’ के अवसर पर फ्लूइड मैकेनिक्स में अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। मालूम हो डॉ दीपक जगदीशपुर कादीपुर के श्रीराम मौर्य एवं चंद्रावती मौर्या के सबसे छोटे पुत्र हैं। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के परिसर स्थित ‘प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान’ के गणित विभाग में नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० दीपक मौर्य को उनके द्वारा किये गए शोध कार्यों का ‘व्यावसायिक उन्नति सतत शिक्षा केंद्र (CPACE) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर अवलोकन करने के परिणामस्वरूप “इंटरनेशनल रिसर्च अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड” प्रदान किया गया। डॉ० मौर्य को यह अवार्ड ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ के उपलक्ष में “भविष्य के लिए युवा कौशल को बदलना” विषयक पर आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रदान किया गया। पूरब के ऑक्सफोर्ड नाम से जाने वाले विश्वविख्यात ‘इलाहाबाद विश्वविद्यालय’ में कार्यरत गणित के प्रोफेसर डॉ० सत्यदेव के मार्गदर्शन में दीपक ने डॉ० की उपाधि अर्जित की थी। बता दें कि डॉ० दीपक मौर्य को पूर्व में इंटरनेशनल मल्टीडिससीप्लीनरी रिसर्च फाउंडेशन द्वारा “नेशनल अकादमिक एक्सीलेंस अवार्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके बाद दीपक ने अमेरिकी वैज्ञानिक प्रो० अश्विन वैद्य एवं प्रो० दिगंत भूषण दास, रूस के वैज्ञानिको प्रो0 अनातोली फिलिप्पॉव और प्रो0 दारिया खानुकावा के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फ्लूइड मैकेनिक्स में कई शोध पत्रों को प्रकाशित किया है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० निर्मला यस मौर्या ने बधाई देते हुए ख़ुशी जाहिर किया है और कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए बड़े ही गर्व की बात है। इस मौके पर छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रो० अजय द्विवेदी, रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रोफेसर देवराज सिंह, डॉ० प्रमोद कुमार, डॉ० श्याम कन्हैया, गणित विभाग से डॉ० आशीष वर्मा एवं सौरभ कुमार सिंह, फार्मेसी संस्थान के डॉ० विजय बहादुर मौर्य आदि शिक्षकों ने बधाई दिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया लेखपाल

Thu Jul 28 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया लेखपाल। आजमगढ। जनपद में 27 जुलाई दिन बुधवार को पीड़ित मोहम्मद दीन निवासी अल्लीपुर तहसील निजामाबाद की शिकायत पर गोरखपुर एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपए घूस लेते लेखपाल अशोक कुमार उपाध्याय कार्यक्षेत्र सिविल निजामाबाद को प्रयास सामाजिक संगठन के सहयोग […]

You May Like

advertisement