अम्बेडकर नगर: डाॅ.राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज इटौरी बुजुर्ग अम्बेडकर नगर में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रथम एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर

आलापुर(अम्बेडकर नगर)| विकासखण्ड जहाँगीरगंज के डाॅ.राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज इटौरी बुजुर्ग अम्बेडकर नगर में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रथम एवं द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन विद्यालय प्रबन्धक राज नारायण वर्मा ने झंडोत्तोलन कर किया। प्रबन्धक ने उपस्थित गाइडों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड एक गैर राजनीतिक, गैर सरकारी, धर्म निरपेक्ष एवं जाति वर्ग भेदभाव से रहित संस्था है जो हमारी ज्ञान की वृद्धि करता है। स्काउट गाइड के शिक्षा से बच्चों में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास होता है तथा उन्हें समाज, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक उत्तरदायित्व नागरिक बनने का मौका मिलता है। स्काउट गाइड शिक्षा प्राप्त बच्चे शरीर से स्वस्थ, मन से जागरूक एवं नैतिक गुणों को अपनाकर जीवन के हर चुनौतियों का मुकाबला करते हैं।तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान जिला संगठन आयुक्त बलिराम राजभर ने स्काउटिंग का इतिहास, जन्मदाता, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, स्काउट गाइड ध्वज, राष्ट्रध्वज, प्राथमिक चिकित्सा, पायनियरिग एवं गांठे, संकेत, स्काउट गाइड वर्दी,स्काउट गाइड चिन्ह, बायां हाथ मिलाना, सेल्यूट, गुड टर्न इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में लगभग 100 की संख्या में गाइड उपस्थित रहे।कार्यक्रम में प्रशिक्षण मंडल में तहसील ट्रेनिंग कॉउंसलर स्काउट गौतम जायसवाल, ट्रेनिंग कॉउंसलर गाइड लक्ष्मी, सहायक ट्रेनिंग कॉउंसलर निशिका राजभर,शिवम राजभर तथा प्रधानाचार्य विवेक वर्मा,प्रर्मिला वर्मा व विद्यालय के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने किया देवी गीत लाल अचरा का विमोचन

Fri Sep 30 , 2022
सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने किया देवी गीत लाल अचरा का विमोचन आजमगढ़: सुप्रसिद्ध गायिका नंदनी गोंड के गीतों का विमोचन लोकप्रिय सांसद भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के द्वारा किशुंदासपुर में किया गया इस मौके पर लाल अचरा, कृपा अवधेश करो,नींद जख्मी हुई गीत का […]

You May Like

Breaking News

advertisement