अंबेडकर नगर : 04 सितंबर से जिले में चल रहा है सघन कुष्ठ रोगी खोजी अभियान- डा० झा(मुख्य चिकित्साधिकारी अंबेडकरनगर) पूरे जिले के लिए 245 टीमों का गठन हुआ -डॉ०सिद्दीकी

अंबेडकर नगर । 04 सितंबर से जिले में चल रहा है सघन कुष्ठ रोगी खोजी अभियान- डा० झा(मुख्य चिकित्साधिकारी अंबेडकरनगर) पूरे जिले के लिए 245 टीमों का गठन हुआ -डॉ०सिद्दीकी
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सघन कुष्ठ रोगी खोजी अभियान आगामी 4 से 18 सितंबर तक चलाया जा रहा है
इस दौरान घर-घर जाकर संभावित कुष्ठ मरीजों की खोज की जाएगी, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ० सिद्दीकी ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 245 टीमों का गठन हुआ हैं साथ ही यह भी बताया कि जनपद में कुल 52 केस हैं।
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ट्रेस, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की प्रक्रिया अपनाते हुए रोगी की शीघ्र पहचान ,जांच और इलाज किया जाता है साथ ही यह भी बताया कि कुष्ठ एक संक्रामक रोग है यह माइक्रोबैक्टेरियम लेप्राई नामक जीवाणु के कारण होता है, जिससे त्वचा पर तांबे कलर के धब्बे दिखाई देते हैं यह धब्बे संवेदन रहित होते हैं ,रोग की शुरुआत बहुत धीमी गति से होती है यह तंत्रिकाओं, त्वचा और आंखों को प्रभावित करता है।
कुष्ठ रोग अत्यधिक घातक रोग है क्योंकि इस रोग से स्थाई शारीरिक दिव्यांगता हो जाती है विशेष रूप से रोगियों में दिखने वाली दिव्यांगता ही मरीजों के साथ होने वाले सामाजिक भेदभाव के लिए जिम्मेदार है ,उन्होंने बताया अगर इसका समय पर इलाज न किया जाए तो गंभीर विकृति और दिव्यांगता का कारण बन सकती है। कुष्ठ रोगियों के पैरों के तलवे में छाले और मांसपेशियों में कमजोरी और वजन में कमी सामान्य सी बात है।
जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ० राहुल श्रीवास्तव ने बताया सभी टीमों को और समस्त NMA/NMS/PMW को सघन कुष्ठ रोगी खोजी अभियान से संदर्भित प्रशिक्षण और प्रपत्र,रजिस्टर भी दिया जा चुका है, और बताया यदि कुष्ठ रोग का शीघ्र पता चल जाता है तो इसका उपचार MDT दवाओं द्वारा किया जाता है उन्होंने कहा कि यदि किसी को इस रोग के लक्षण दिखे तो वह अपने क्षेत्र की आशा /A.N.M. से संपर्क करें और निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर इलाज लें सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर MDT दवा नि:शुल्क उपलब्ध है |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: IMA के लिए मतदान जारी, 810 सदस्य चुनेंगे अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

Sun Sep 10 , 2023
IMA के लिए मतदान जारी, 810 सदस्य चुनेंगे अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आईएमए के अध्यक्ष समेत कई अन्य पदों के लिए आज मतदान हो रहा है। इसके लिए चुनाव कमेटी पहले ही सारी तैयारियां कर चुकी है। वहीं आज सुबह बारिश के बीच लगातार आईएमए […]

You May Like

advertisement