अम्बेडकर नगर:बढ़ते संक्रमण से नहीं हैं सावधान, गाइडलाइन की कर रहे अनदेखी

बढ़ते संक्रमण से नहीं हैं सावधान, गाइडलाइन की कर रहे अनदेखी

अम्बेडकरनगर। कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बढ़े खतरे के बावजूद लोग सावधान नहीं हैं। शासन की ओर से पहले से निर्धारित कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। खासकर मास्क पहनने की अनिवार्यता के अनुपालन का आदेश शहर में बेमानी है। अकबरपुर शहर में मास्क और दैहिक दूरी की अनिवार्यता का आदेश पूरी तरह से बेमानी है।मंगलवार का दिन अकबरपुर बाजार बंदी का दिन होता है। इससे अकबरपुर शहर की दुकानें बंद थी। चाय स्टॉल, जलपान गृह, होटल-रेस्टोरेंट, मिष्ठान की दुकानें खुली हुई थी। बंदी के दिन इन खुली दुकानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन होता नहीं दिखा। लोग बिना मास्क और शारीरिक दूरी पर दुकानों पर मौजूद रहे और कारोना गाइडलाइन का माखौल उड़ाते दिखे। कलेक्टे्रट, जिला अस्पताल, विकास भवन में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती रहीं।सार्वजनिक स्थलों पर भी हो रही अनदेखी बाजार ही नहीं सार्वजनिक स्थलों पर ही सर्वाधिक बेफिक्री देखने को मिल रही है। मंगलवार को सार्वजनिक स्थलों पर ही कोरोना गाइडलाइन का माखौल उड़ाया जाता दिखा। पुरानी तहसील पर जहां हमेशा सिविल पुलिस और यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहते हैं वहीं हद दर्जे की लापरवाही बरती जाती है। हमेशा लोग बिना मास्क के मौजूद रहते हैं। सवारी बसों का इंतजार कर रहे दर्जनों यात्री बिना मास्क के मंगलवार के दोपहर में मौजूद थे। कमोबेश ऐसी ही स्थिति नगर के फौवारा तिराहा, बस स्टेशन क्षेत्र में भी दिखा। लोग दुकानों में जहां बिना और दैहिक दूरी के बैठे थे वहीं सवारी का इंतजार करने वाले यात्री भी बिना मास्क के थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:सफाई कर्मी व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर वैक्सीन लेने के लिए लोगों को किया जागरूक

Thu Jan 20 , 2022
सफाई कर्मी व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर वैक्सीन लेने के लिए लोगों को किया जागरूक अम्बेडकर नगर | नये वेरिएंट के कोविड बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन कितना प्रभावशाली है लेकिन ब्लाॅक जहाँगीरगंज के दर्जन भर सफाई कर्मी व्यक्तिगत रूप से लोगों से सम्पर्क कर और फोन कर लोगों […]

You May Like

Breaking News

advertisement