अम्बेडकर नगर : राष्ट्रीय तिरंगे और राष्ट्र का सम्मान हर भारतवासी की पहचान—त्रिभुवन दत्त

राष्ट्रीय तिरंगे और राष्ट्र का सम्मान हर भारतवासी की पहचान—त्रिभुवन दत्त

आलापुर (अम्बेडकर नगर) । राष्ट्र और राष्ट्रीय तिरंगे का अपमान भूल से भी नहीं होनी चाहिए इसका सम्मान भारत के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है आजादी के75वें वर्ष के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी इसे बड़े ही उत्साह और सम्मान के साथ मना रही है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश के क्रम में क्रांति दिवस 9अगस्त 2022 से 15अगस्त 2022 तक हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के कार्यक्रम के तहत उक्त बातें राजेसुल्तानपुर मे पैदल तिंरगा यात्रा के आयोजन में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आलापुर के लोकप्रिय सपा विधायक एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कही । विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा इस अवसर पर सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि सभी लोग अपने अपने घरों पर राष्ट्रीय झण्डा फहराने का कार्य करें| तिंरगा झंडा फहराने का उद्देश्य समाज को जागृत करना है। समाज में भाईचारा,एकजुटता कायम रहे एक जुट होकर हम लोगों को सत्ता परिर्वतन करना पड़ेगा,सत्ता में बैठे लोग आप को बेबस,लाचार बनाकर गुलाम बनाना चाह रहे हैं इस लिए आप लोग अभी से संगठित हो जाइए|उन्होंने कहा कि लोकतंत्र एव संविधान बचाने के लिए आने वाले समय में इस देश मे सत्ता परिर्वतन बहुत ही जरूरी है सत्ता परिर्वतन होगा तभी सर्व समाज का भला हो सकेगा|पैदल तिंरगा यात्रा ब्रह्मस्थान से शुरू होकर राजेसुल्तानपु बाजार होते हुए गोपालबाग से होते हुए वसुधा सिंह स्मारक स्थल तक निकाली गई| विधायक त्रिभुवन दत्त ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वसुधा सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा विचार गोष्ठी में शामिल हुए|संचालन नि०विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव ने किया|इस मौके पर ब्लाक प्रमुख विकास यादव,सदस्य जिला पंचायत अजित कुमार यादव,सन्तोष यादव,सपा नेता रामचन्द्रवर्मा,विनोदप्रजापति,बच्चूलाल सोनकर,सुरेंद्रनाथ वर्मा,राजेंद्र दाढ़ी,जितेन्द्र निषाद,अजय गौतम,राजबहादुर यादव,रामप्यारे निषाद,गंगा प्रसाद साहू,वी के सिंह,भीम सिंह,नायबे आलम,नसीम सिदीकी,गंगा शंकर साहू,अंकुर मौर्य,दशरथ मौर्य,डब्लू दूबे,उदयभान यादव,हरिशंकर यादव,सतिराम यादव,प्रमोद पाण्डेय,सुभाष सिंह,गोबिंद गौतम,पप्पू गौतम,मेवालाल सोनकर,राजूयादव,मायाराम,हरिराम यादव,रामा यादव,आकाश प्रजापति,रमेशचंदगौतम,अखिलेश यादव पपलू,डब्लू दूबे ,बृजेश यादव,राममूरत गौतम,डब्लू गुप्ता,अनिलकुमार,मानिकचंद यादव,मोहनलाल चौरसिया,रामप्रसाद यादव,सन्तोष कुमार,संजय गौतम,सूरज गौतम व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें|

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम विद्यापीठ कुरुक्षेत्र में सावन मास की पूर्णिमा पर हुआ पूजन एवं समापन अभिषेक

Fri Aug 12 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 श्रावणी पूर्णिमा पर हुआ गंगा जल से अभिषेक, श्रावणी पूर्णिमा सावन का आखिरी दिन। कुरुक्षेत्र, 12 अगस्त : ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से […]

You May Like

advertisement