अम्बेडकर नगर:नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार

नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार

अम्बेडकर नगर |नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर की जिला युवा अधिकारी मीनू बोहरा के निर्देशानुसार आज दिनांक 19-01-2022 को मतदाता जागरूकता एवं युवा दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन डिजायर कोचिंग सेंटर गिरैया बाजार में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री विकास तिवारी उपस्थित होकर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेंद्र सिंह उर्फ कन्हैया सिंह उपस्थित रहे एवं अन्य अतिथियों का स्वागत सम्मान राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक जहाँगीरगंज अम्ब्रेश मिश्रा व शीला भारती द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यअतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेहरू युवा केंद्र एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में आप सबकी सहभागिता सुनिश्चित किया है इसका आप लोग लाभ उठाएं विधानसभा के चुनाव होने हैं इसलिए आप सभी मतदाता अच्छे प्रतिनिधि को अपना बहुमूल्य मत दें इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि कन्हैया सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द मोदी जी का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास पर विचार विडियो के माध्यम से सबको साझा किया गया हैं एवं महिला सशक्तिकरण के विषय पर अपना विचार प्रकट किया और कहा कि महिलाओं को सशक्त होने की जरूरत है, तथा आज के समय में युवाओं के बीच मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई और उसके महत्व के बारे में बताया । कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक जहाँगीरगंज अम्ब्रेश मिश्रा के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन राहुल पाण्डेय द्वारा किया गया, इस अवसर पर समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक तथा ब्लाॅक जहाँगीरगंज के लगभग 50 से अधिक युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| साप्ताहिक कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 12 लोगों ने भाग किया ।जिसमें मीनाक्षी त्रिपाठी का प्रथम स्थान,आस्था मिश्रा का द्वितीय स्थान एवं इस्तेखार का तृतीय स्थान रहा।मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अम्ब्रेश मिश्रा एवं शीला भारती के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर:भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 स्थित किशनगढ़ ब्यावर सेल प्रा.लि द्वारा गेगल सेल प्लाजा पर राष्ट्रीय सुरक्षा माह का उदघाटन

Thu Jan 20 , 2022
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अलीभारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 स्थित किशनगढ़ ब्यावर सेल प्रा.लि द्वारा गेगल सेल प्लाजा पर राष्ट्रीय सुरक्षा माह का उदघाटन किया गया।इस मौके पर प्रशिसु आईपीएस सुमित मेहरड़ा,यातायात डिप्टी राजेन्द्र,सहित प्रोजेक्ट डारेक्टर(NHAI)अनिल खंडेलवाल,जनरल मैनेजर धीरज खन्ना,मनीष शर्मा आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।जानकारी देते हुए आईपीएस सुमित […]

You May Like

Breaking News

advertisement