जौनपुर: दुर्गावती देवी कोचिंग सेंटर पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अमृत महोत्सव

दुर्गावती देवी कोचिंग सेंटर पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अमृत महोत्सव- –

सैकड़ो बच्चों ने एक साथ गया राष्ट्रगान- –
✍🏻✍🏻✍🏻
तेजीबाज़ार – ( जौनपुर)–

संवाददाता –विजय दुबे

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में केंद्र सरकार के आह्वाहन पर पूरे देश में अमृत महोत्सव के तहत हर घर झंडा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए न कोई मजहब है और ना ही कोई जात-पात हर वर्ग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस हर घर झंडा कार्यक्रम को आयोजित कर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में मैराथन,परेड, प्रभातफेरी, ग्राउंड कार्यक्रम, झण्डा वितरण आदि का आयोजन कर अपनी उपस्थिति को दर्ज करवा रहा है। वही गावँ, शहर, नगर, महानगर आदि छोटे बड़े शहरों में लगभग प्रत्येक घरों की छतों पर झंडा लगाकर लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे है।
इसी कड़ी में माँ दुर्गावती देवी कोचिंग सेंटर पर सैकड़ों बच्चों ने एक साथ राष्ट्र गान गाया, जिसमें कोचिंग हेड कमलेश उपाध्याय व प्रबंधक संदीप गुप्ता पत्रकार द्वारा बच्चों को अमृत महोत्सव के बारे बताया गया, जिसमें अध्यापक सतीश गुप्ता और हौशिला सर ने प्रभात फेरी के दौरान भारत माता के नारे लगाये, और वही अध्यापक हरीश व अखिलेश सर द्वारा बच्चों में झंडा वितरण किया गया, प्रमोद पांडेय ने छात्र- छात्राओं को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के संबंध में बताया। मुख्य अतिथि के रूप में आये हेमंत तिवारी व रोहित सिंह ने बच्चों में मिष्ठान का वितरण करवाया,
शैलेन्द्र सर ने कार्यक्रम का बखूबी संचालन किया।
इसी क्रम में तेजीबाज़ार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 श्री निवास निगम के नेतृत्व में गौराकलां ग्राम प्रधान अरुण सिंह ने हॉस्पिटल के सभी स्टाफ के साथ अमृत महोत्सव मनाया
और झंडा वितरण किया गया, इस दौरान अधीक्षक डॉ0श्री निवास निगम ने कहा कि केंद्र सरकार के आह्वाहन पर यह अमृत महोत्सव का जो आयोजन हो रहा है उससे हर व्यक्ति को अपने देश के लिए प्रेम बढ़ता नजर आ रहा है, इसे ऐतिहासिक महोत्सव के रूप में जाना जायेगा आज कोई घर झंडा से अछूता नही है। देश की जनता जागरूक हो रही है। हॉस्पिटल, विद्यालय, सरकारी, गैर सरकारी संस्थान, गावँ-गावँ, गली, नगर, चौराहों पर अमृत महोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ देशवासी मना रहे है। ग्रामप्रधान अरुण सिंह के द्वारा दिलीप यादव, साहुल, जितेंद्र, ओमप्रकाश, मुकेश, शुभम श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, एनम अंजू सिंह, तारा देवी, रंभा देवी, दाई अमरावती आदि लोगों में झंडा वितरण किया गया।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चकराता: सेब से भरा वाहन गहरी खाई में गिरा, चालक घायल,

Sat Aug 13 , 2022
विकासनगर: थाना चकराता (Vikasnagar Police Station Chakrata) सरलाछानी क्षेत्र में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई (Vikasnagar pickup accident) में गिर गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम (Vikasnagar SDRF Rescue) उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। वहीं हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो […]

You May Like

advertisement